झिंझाना 17 सितंबर। ।
समझो भारत न्यूज़ झिंझाना से पत्रकार प्रेमचंद वर्मा की रिपोर्ट
थाना परिसर में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधिक गतिविधियां रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना झिंझाना पुलिस ने एक परिवार द्वारा चोरी लूट व डकैती करने वाले अपराधिक बावरियों से एकत्रित सोने चांदी के आभूषणों एवं
66 हजार की नकदी को इधर से उधर करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कस्बा निवासी राजपाल गोयल का दामाद दीपक घर में रखें सोने चांदी के आभूषणों एवं नगदी को लेकर दूसरी जगह सुरक्षित करने के लिए लेकर जा रहा था । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया।पु
लिस ने 1 किलो 500 ग्राम सोने के आभूषण एवं लगभग 25 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ लगभग ₹ 66 हजार की नगदी भी बरामद की है । बरामद सोने चांदी के आभूषणों की कीमत लगभग ₹ 72 लाख आँकी जा रही है । पुलिस के अनुसार राजपाल गोयल का दामाद दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सिसौली थाना भोरा कला , सेंट्रो कार चालक नसीम पुत्र हनीफ निवासी आलखुर्द कैराना एवं कार से आगे चल रहे अपाचे बाइक पर सवार नितिन पुत्र देवेंद्र उपाध्याय निवासी सिसौली थाना भौरा कला को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने सेंट्रो कार एवं बाइक को भी सीज कर दिया है। भारी मात्रा में बरामद आभूषण एवं नगदी को लेकर इनकम टैक्स एवं वाणिज्य विभाग को जानकारी दे दी गई है । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे , निरीक्षक रूप किशोर शर्मा , एसएसआई गजेंद्र सिंह भाटी , उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल जितेंद्र , रविंदर , मोनू दहिया , एवं गौरव को बधाई देते हुए 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है । पुलिस के अनुसार दीपक ने बताया कि हरियाणा की पानीपत पुलिस द्वारा ससुर राजपाल गोयल को चोरी के माल खरीदने के आरोप में उठाकर ले जाने के बाद घर पर पुलिस दबिश के डर से उन्होंने घर में रखे गए आभूषणों एवं नगदी को अन्यत्र कहीं सुरक्षित रखें की योजना बनाई थी। जिसके लिए हम यह माल लेकर जा रहे थे। कि पुलिस ने रास्ते में ही हमे पकड़ लिया।
गौरतलब हो कि रविवार 15 सितंबर को हरियाणा के पानीपत की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो बावरियों को साथ लाकर उनके बताए अनुसार कस्बे के तीन व्यापारियों राजपाल गोयल , नीटू गर्ग एवं शुभम को चोरी का माल खरीदने के आरोप में उठा लिया था । समझा जा रहा है कि राजपाल गोयल के परिजनों ने घर में रखें निजी एवं गिरवी रखें सोने चांदी के आभूषणों एवं 66 हजार रुपए की नगदी को घर पर पुलिस दबिश के डर के कारण अन्यत्र कहीं और रखने की योजना बनाई थीं । जिसकी जिम्मेदारी राजपाल गोयल के दामाद दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सिसौली को सौंपी गई थीं। जो उक्त सामान को घर से 3 प्लास्टिक के बैगों में भरकर सेंट्रो कार से कल सोमवार घर से चला था । पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी कर कैराना रोड पर गांव जमालपुर में ही उक्त सेंट्रो कार एवं आगे चल रही अपाचे बाइक को रोक लिया। और तलाशी के दौरान बैगों में छुपाए गए स्वर्ण आभूषणों की पोटलियो को देखकर पुलिस उन्हें थाने ले आई । करोड़ों रुपए के सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी मिलने की जानकारी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी , सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच की एवं जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधिक अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन पर देर शाम तक सभी पौट लियों को खोलकर आभूषणों की सूची तैयार कर अभियोग पंजीकृत कराया। देर शाम तक लगभग 300 से ज्यादा पोटलिया में लोगों के नाम पता एवं आभूषण का वजन , मूल रकम व ब्याज का पूरा ब्यौरा लिखा हुआ बताया गया है।
समझो भारत न्यूज़ झिंझाना से पत्रकार प्रेमचंद वर्मा की रिपोर्ट
थाना परिसर में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधिक गतिविधियां रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना झिंझाना पुलिस ने एक परिवार द्वारा चोरी लूट व डकैती करने वाले अपराधिक बावरियों से एकत्रित सोने चांदी के आभूषणों एवं
66 हजार की नकदी को इधर से उधर करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कस्बा निवासी राजपाल गोयल का दामाद दीपक घर में रखें सोने चांदी के आभूषणों एवं नगदी को लेकर दूसरी जगह सुरक्षित करने के लिए लेकर जा रहा था । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया।पु
No comments:
Post a Comment