बिडौली/झिंझाना। में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब साबिर की हेयर सैलून की दुकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। सौभाग्य से हादसे के वक्त दुकानदार साबिर दुकान के भीतर मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पीड़ित साबिर के अनुसार, छत गिरने से दुकान में रखा पूरा सामान—कांच के शीशे, फिटिंग, कुर्सियां और अन्य सामग्री—मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे में दबे सामान को बाहर निकालने में मदद की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण दुकान की छत कमजोर हो गई थी, जो देर शाम अचानक ढह गई। साबिर ने बताया कि यही हेयर सैलून उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन था। दुकान के गिरने से उनके सामने रोज़ी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। न तो उनके पास नई दुकान बनवाने के लिए पूंजी है और न ही कोई वैकल्पिक रोजगार का साधन। पीड़ित ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और पक्की दुकान के निर्माण में मदद की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि प्रभावित परिवार की शीघ्र सहायता की जाए, ताकि वे दोबारा सम्मानजनक ढंग से अपना काम शुरू कर सकें।“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए ","झिंझाना","जिला शामली" उत्तर प्रदेश से
पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment