एक माह पूर्व क्षेत्र के गांव पावटी कलां में झगडे के दौरान हुई मौत के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने 6 आरोपियो के विरूद्ध किया मुकदमा दर्ज




समझो भारत न्यूज़ कैराना से सलीम फ़ारूक़ी की रिपोर्ट



मृतक के पुत्र ने खटखटाया था अदालत का दरवाजा।


  गत 20 अगस्त को गांव पावटी कला में नई बाइक खरीदने के दौरान एक पक्ष ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद हुए झगडे में नवाब अली की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पीएम कराया था। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ था। वहीं मामले में मृतक के बेटे सलमान निवासी पावटी कलां ने अदालत के माध्यम से सलामू, कयूम, मतलूब, सादिक, शाहरूख व नसीम निवासी पावटी कलां के विरूद्ध झगडा करने व नवाब अली की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है ।

No comments:

Post a Comment