कैराना। कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में पति के नामर्द होने और देवर पर कई बार दुष्कर्म करने के संगीन आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, सास और जेठ पर भी धमकी देने का आरोप है। पूरे घटनाक्रम ने कस्बे में सनसनी फैला दी है।
शादी के बाद टूटा भरोसा
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी सितम्बर 2024 में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कैराना कस्बे के ही एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद उसे यह दर्दनाक सच्चाई पता चली कि उसका पति नामर्द है। पीड़िता का आरोप है कि यह सच्चाई पति और उसके घरवालों को पहले से ही पता थी, लेकिन उन्होंने बात छिपाकर रिश्ता तय कर शादी कर दी।
देवर ने उठाया मजबूरी का फायदा
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि जब वह पति की बीमारी को छिपाकर चुपचाप अपनी ससुराल में रह रही थी, तभी उसके देवर ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया। उसने पहले जबरन दुष्कर्म किया और फिर यह सिलसिला कई बार दोहराया। विरोध करने पर देवर ने जान से मारने की धमकी दी।
15 अप्रैल की रात की घटना
तहरीर के अनुसार 15 अप्रैल 2025 की रात करीब 11:30 बजे विवाहिता अपने कमरे में अकेली थी। तभी देवर वहां आ धमका और उसके साथ फिर से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि इस घटना से वह पूरी तरह टूट गई थी। हिम्मत जुटाकर जब उसने सास को यह बात बताई तो सास का जवाब और भी चौंकाने वाला था। आरोप है कि सास ने कहा— “तुझे जिस काम के लिए लाए हैं, वही हो रहा है… चुप रह, वरना जान से मार देंगे।”
समाज की इज्जत के लिए चुप रही
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय तक समाज और परिवार की इज्जत की खातिर चुप रही। लेकिन जब हालात असहनीय हो गए तो आखिरकार उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद 10 सितम्बर को थाने पहुंचकर पति, देवर, सास और जेठ के खिलाफ तहरीर दी।
इलाके में चर्चा का विषय
इस सनसनीखेज प्रकरण ने कैराना कस्बे और आसपास के गांवों में चर्चा छेड़ दी है। लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि जहां एक ओर विवाह के नाम पर लड़की को धोखा दिया गया, वहीं दूसरी ओर रिश्तों की आड़ में महिला की अस्मत से खिलवाड़ किया गया। सास का कथित बयान भी लोगों के लिए हैरानी और आक्रोश का विषय बना हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोप बेहद गंभीर हैं, इसीलिए मामले की छानबीन में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इधर, कस्बे में लोगों की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment