जस्टिस सैयद आगा हैदर का जन्म सन 1876 में सहारनपुर के एक संपन्न सैय्यद
परिवार में हुआ था सन 1904 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत आरंभ की
"जस्टिस आग़ा हैदर " यह नाम सहारनपुर के उन जज साहब का था जिन्होंने भगतसिंह और उनके साथियों सुखदेव और राजगुरू को सज़ा से बचाने के लिए गवाहों के बयानों और सुबुतों की बारीकी से पड़ताल की थी मुलज़िमों से जस्टिस आग़ा हैदर साहब की यह हमदर्दी देखते हुए अंग्रेज़ सरकार ने उन्हे इस मुक़दमे की सुनवाई से हटा दिया था
भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे जब दिल्ली में भगत सिंह पर अंग्रेजों की अदालत में असेंबली में बम फेंकने का मुकद्दमा चला तो उनके साथी बटुकेश्वर दत्त के खिलाफ शोभा सिंह ने गवाही दी और दूसरा गवाह था शादी लाल
शोभा सिंह को दिल्ली में बेशुमार दौलत अंग्रेजों से मिली थी आज कनौट प्लेस में सर शोभा सिंह स्कूल में कतार लगती है बच्चो को प्रवेश तक नहीं मिलता है।
शादी लाल को बागपत के नजदीक अपार संपत्ति मिली थी आज भी शामली में शादी लाल के वंशजों के पास चीनी मिल और शराब कारखाना है सर शादीलाल और सर शोभा सिंह, भारतीय जनता कि नजरों मे सदा घृणा के पात्र थे और अब तक हैं।
जस्टिस आगा हैदर अंग्रेजी हुकूमत में जज थे जिनपर अंग्रेजी हुकूमत ने अपना दबाव बना कर भगतसिंह को फांसी की सज़ा देने का हुक़्म दिया मगर उन्होंने उस दबाव को नकारते हुए अपना इस्तीफा ही दे दिया जिसके बाद शादीलाल जज ने फांसी लिखकर बहुत नाम कमाया,
परिवार में हुआ था सन 1904 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत आरंभ की
सन 1925 में लाहौर हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए
"जस्टिस आग़ा हैदर " यह नाम सहारनपुर के उन जज साहब का था जिन्होंने भगतसिंह और उनके साथियों सुखदेव और राजगुरू को सज़ा से बचाने के लिए गवाहों के बयानों और सुबुतों की बारीकी से पड़ताल की थी मुलज़िमों से जस्टिस आग़ा हैदर साहब की यह हमदर्दी देखते हुए अंग्रेज़ सरकार ने उन्हे इस मुक़दमे की सुनवाई से हटा दिया था
कुछ इतिहासकार लिखते हैं कि
भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे जब दिल्ली में भगत सिंह पर अंग्रेजों की अदालत में असेंबली में बम फेंकने का मुकद्दमा चला तो उनके साथी बटुकेश्वर दत्त के खिलाफ शोभा सिंह ने गवाही दी और दूसरा गवाह था शादी लाल
इन दोनों को वतन से की गई गद्दारी के लिए अंग्रेज़ों से न सिर्फ सर की उपाधि मिली बल्कि और भी बहुत इनाम मिला था
शोभा सिंह को दिल्ली में बेशुमार दौलत अंग्रेजों से मिली थी आज कनौट प्लेस में सर शोभा सिंह स्कूल में कतार लगती है बच्चो को प्रवेश तक नहीं मिलता है।
शादी लाल को बागपत के नजदीक अपार संपत्ति मिली थी आज भी शामली में शादी लाल के वंशजों के पास चीनी मिल और शराब कारखाना है सर शादीलाल और सर शोभा सिंह, भारतीय जनता कि नजरों मे सदा घृणा के पात्र थे और अब तक हैं।
लेकिन शादी लाल को गांव वालों का ऐसा तिरस्कार झेलना पड़ा कि उसके मरने पर किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान से कफन का कपड़ा तक नहीं दिया शादी लाल के लड़के उसका कफ़न दिल्ली से खरीद कर लाए तब जाकर उसका अंतिम संस्कार हो पाया था।
जस्टिस आगा हैदर अंग्रेजी हुकूमत में जज थे जिनपर अंग्रेजी हुकूमत ने अपना दबाव बना कर भगतसिंह को फांसी की सज़ा देने का हुक़्म दिया मगर उन्होंने उस दबाव को नकारते हुए अपना इस्तीफा ही दे दिया जिसके बाद शादीलाल जज ने फांसी लिखकर बहुत नाम कमाया,
ऐसे देश भक्त को नमस्कार करते हैं।
ReplyDeleteReally, salute dil sai aisai hindustaniyun ko...
ReplyDeleteMusalmano ko apni taareekh (History) ki bhi study karni chaahiyai
I salute him.
ReplyDeleteआज शहीद भगतसिंगजी का नाम लेकर जो देशभक्ती जताई जा रही है ओ लोग हकीकतसे कोसो दूर है। मुस्लमानोंने शहीद भगतसिंगजी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।लोग ईस बातको समझे।
ReplyDeleteJaao pehlai tareekh kai auraaq (page) palatkar daikho !
ReplyDeletePhir yai kehnaa ki wafaadar nahi hain ham log !!
Regards,
Ghufran Ahmad
हम नेता नही है जो आपके वफादारी पे दाग लगा के, अपनी सीटे जीते, we also love apj abdul kalam and imran khan
Deleteभाई सब हम आप जैसे लोगों से नही उन लोगो से khte है जो खाते हिंदूस्तान का है और गाते Pakistan का है और जो log aurngzab zeso ko अपना idole mante है "जय hind"
Deleteसैयद आगा हैदर अली सदा हमारे दिल में रहेगी
ReplyDeleteAap ka nam
DeleteAbsolutely correct bro
DeleteGood job British Raj ki tarah divid and roull k mahol me aap ne Jo ekta ka sandesh Diya qabile tarif hai
ReplyDeleteKiya Mai A photo estemal krsakta hon
ReplyDeleteOr aaj humse kuch log Muslim or Indian hone ka proof mangte hai.
ReplyDelete🙏🙏
ReplyDeleteSalute dil se sir
ReplyDeleteसैय्यद आगा हैदर अली सदा आदर की पात्र रहेंगी।वो हिंदुस्तान में एक मिशाल हैं।
ReplyDeleteएक इमान के सच्चे देश हित में सोचने वाले सैयद आगा हैदर अली जी को मेरा हाथ जोड़कर ससम्मान जय हिंद
ReplyDeleteI am proud of aaga haidar
ReplyDeleteIse kehte hai apne desh se mohabbat krna... Sayyad aaga haidar ali ko Mera Salam..... Superb
ReplyDeleteNice job
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteइनके द्वारा किए कार्य से BJP को सीखना चाहिए जो आज हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करके देश को बर्बाद करना चाहते है।
ReplyDeleteहिंदू मुस्लिम की राजनीति कांग्रेस और सपा , तृणमूल जैसी पार्टियां करती हैं।भाजपा नही।
DeleteIndian Muslim proud of you
ReplyDeleteI'm proud of you
ReplyDeletemay Allah grant you the right to heaven aameen 🤲🤲🤲🤲
ReplyDeleteI salute sayyed aaga hedar, he is great, I pray, that ALLAH bless them
ReplyDeleteSalute hai aise hindustani ko jisne apni des ko bachane me koi discriminate nhi kiya
ReplyDeleteJai hind...
ReplyDeleteJb desh ek tha hindu musalman m bata hua nhi tha
ReplyDeleteYe hai muslim insafkaar
ReplyDeleteYah Sahi baat hai musalmanon ne hamesha wafadari ki hai
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteJai bhim
ReplyDeleteदिल से सलाम
ReplyDeleteSayyad aagha Haidar Amar rahen
ReplyDeleteइतिहास हमेशा जिन्दा रहता है चाहे वो अच्छा हो या गलत और देश के गद्दारों को हमारे देश में शान से जीने का अधिकार दिया जाता है
ReplyDelete