शामली, उत्तर प्रदेश | शौकीन सिद्दीकी की खास रिपोर्ट! शामली जनपद में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों से जुड़ी फाइलों के लंबे समय से लंबित पड़े रहने का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। शामली सदर उप जिलाधिकारी कार्यालय में इन फाइलों पर समय से हस्ताक्षर न होने के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत उन अभिभावकों को हो रही है, जिनके नवजात बच्चों के स्कूल एडमिशन प्रमाण पत्रों के अभाव में अटक गए हैं।
भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) चौधरी सन्नी निर्वाल ने इस संबंध में जिलाधिकारी शामली को एक औपचारिक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि पिछले कई महीनों से जन्म व मृत्यु से संबंधित फाइलें उप जिलाधिकारी के टेबल पर लंबित हैं। जबकि फाइलों में आवश्यक फाइलिंग रिपोर्ट भी पूरी हो चुकी है, फिर भी हस्ताक्षर न होने के कारण उनका निस्तारण नहीं हो पा रहा।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि इस लापरवाही के चलते न केवल आम जनता में रोष व्याप्त है, बल्कि शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया समयबद्ध होती है, और प्रमाण पत्र समय पर न मिलने से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
चौधरी सन्नी निर्वाल ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों की फाइलों के निस्तारण के लिए एक निश्चित समय-सीमा तय की जाए और लंबित मामलों का शीघ्र समाधान कराया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितनी तत्परता से संज्ञान लेता है और प्रभावित परिवारों को कब तक राहत मिलती है।
समझो भारत
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
शामली, उत्तर प्रदेश से
✍️ शौकीन सिद्दीकी
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment