झिंझाना 16 नवम्बर। एस बीआई बैंक में पड़े हुए मिले ₹24000 को बैंक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड शेर सिंह व अनिल सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पैसों के असली हकदार को देकर इमानदारी का परिचय दिया। पैसे लेकर मां बेटा ने खुशी के साथ होम गार्डों को आशीर्वाद दिया ।
बैंक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड शेर सिंह एवं अनिल कुमार को ₹24000 बैंक में पड़े हुए मिले। इन्होंने तत्काल बैंक मैनेजर को बताया। इसी दौरान एक व्यक्ति राजू पुत्र बारू ग्राम रंगाना थाना झिंझाना ने बताया कि मेरे ₹24000 गिर गए हैं । जो मैं बैंक मैं जमा करने आया था । साथ में उसकी मां भी थी। जो ₹24000 खोने के कारण अचानक बेहोश हो गई थी । सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो ₹24000 इसी व्यक्ति के गिरे थे । बैंक पर तैनात दोनों होमगार्डों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पीड़ित के ₹24000 वापस किए । पीड़ित मजदूर राजू व उसकी माँ ₹24000 मिलने पर बहुत खुश हुए । एवं उन्होंने होमगार्डों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
प्रेम चन्द वर्मा
बैंक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड शेर सिंह एवं अनिल कुमार को ₹24000 बैंक में पड़े हुए मिले। इन्होंने तत्काल बैंक मैनेजर को बताया। इसी दौरान एक व्यक्ति राजू पुत्र बारू ग्राम रंगाना थाना झिंझाना ने बताया कि मेरे ₹24000 गिर गए हैं । जो मैं बैंक मैं जमा करने आया था । साथ में उसकी मां भी थी। जो ₹24000 खोने के कारण अचानक बेहोश हो गई थी । सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो ₹24000 इसी व्यक्ति के गिरे थे । बैंक पर तैनात दोनों होमगार्डों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पीड़ित के ₹24000 वापस किए । पीड़ित मजदूर राजू व उसकी माँ ₹24000 मिलने पर बहुत खुश हुए । एवं उन्होंने होमगार्डों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment