कांधला । रिपोर्टर ज़हीर आरज़ू
कांधला। स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कालेज मे जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता कआ उदघाटन संयुक्त रूप से प्रभारी जिला विधालय निरीक्षक डा0 सीमा वर्मा , पूर्व प्रधानाचार्य डा0 रेखा सिंह, डा0 अमित मलिक प्रधानाचार्य रा0 इ0 कालेज कंडेला ,व श्रीमती कविता जयजान, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
सीनियर व सब जूनियर वर्ग मे फाइनल मैच मे रा0 बा0 इंटर कालेज कांधला ने बलवंती देवी इंटर कालेज सिकंदर पुर की दोनो टीमों को क्रमश 38- 25 तथा 40- 20 अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदीय चैम्पियनशिप जीती।
उक्त प्रतियोगिता मे सीनियर व सब जूनियर वर्ग मे जनपदीय कबड्डी टीम मे निम्नलिखित छात्राओं का चयन किया गया ।सीनियर वर्ग मे रा0 बा0 इंटर कालेज कांधला से 1 सरिता ,2 खुशी , 3 नगमा , 4 रीना 5 मुस्कान जंग , 6 मिस्बा ।बलवंती देवी कन्या इ0 का0 कालेज सिकंदर पुर 7 शगुन 8 तनु ,9 पवनदीप ,10 वंशिका , होली चाइल्ड इ0 का0 लपराना से 11 कविता आर्य वैदिक क0 इ0 कालेज किवाना से 12 काज़ल मलिक तथा सुरक्षित खिलाड़ी रिया आर्य वैदिक इ0 का0 किवाना व मुस्कान ( राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला मे चयन किया गया है।
सब जूनियर वर्ग मे रा0 बालिका इंटर कालेज कांधला से तनु , 2 पूजा ,3 रितिका ,4 पूजा ,5 राखी ,6 संजना ,7 आरती ,8 माही । सिकंदर पुर 9, रितिका ,10 मधु ,11 नेहा , 12 निधि ,व सुरक्षित खिलाड़ी मे रा0 बा0 इ0 कालेज कांधला से चयन किया गया।
उक्त चयनित खिलाड़ी 21 सित्मबर को राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला मे होने वाली मंडलीय स्तर की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी।
इस अवसर पर डा0 शशि वर्मा , ( प्रवक्ता वी, वी, इंटर कालेज शामली ) अशोक कुमार , संदीप पंवार ( प्रधान ग्राम भारसी ) ज्ञानेन्द्र , आशु , रणपाल सिंह ,लोकेंद्र सिंह , घसीटा सिंह , डा0 पिंकी ,सृष्टि , रीना , शिखा, शिखा, अग्रवाल, सायमा , व शुसील कुमार , आदि उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment