सफेद हाथी सावित होता मड़ावरा में बना बीएसएनएल का टावर

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट




कई दिनों से बीएसएनएल नेटवर्क व इंटरनेट सेवा  ठप्प

ललितपुर।
जनाब ये है डिजिटल इण्डिया जहाँ हप्तों इंटरनेट सेवा व मोबाइल कॉलिंग सेवा ठप्प रहती है। देश के प्रधानमंत्री लोगों को डिजिटल इण्डिया का सपना दिखाकर उनकी आँखों मे उम्मीद की नई किरण ला दी थी किन्तु ये सब महज सपना ही बनकर रह गया है। जनपद ललितपुर की मड़ावरा तहसील क्षेत्र में इंटरनेट की बदतर सेवा को बेहतर सेवा में बदलने हेतु किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है यही वजह है कि लोग इंटरनेट सेवा का बड़ा डाटा पैक डलवाने के बावजूद उसका लाभ नहीं ले पा रहे है। कहने को तो मड़ावरा में बीएसएनएल का टावर है किंतु यहाँ पर बीएसएनएल की थ्रीजी सेवा भी ठीक प्रकार से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है बीएसएनएल की थ्रीजी सेवा सफेद हाँथी साबित हो रही है। बीते कई दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप्प है जिससे उपभोगता परेशान हैं, मड़ावरा में तो बीएसएनएल की फोरजी सेवा तो है ही नहीं। बीएसएनएल उपभोक्ता कालिंग भी नहीं कर पा रहें हैं। सूत्र बताते हैं कि बीएसएनएल का टावर सिर्फ़ बिजली सप्लाई पर ही चलता है बिजली जाते ही बंद हो जाता है जिसमे की मोबाइल कालिंग व इंटरनेट सेवा दोनों ठप्प हो जाती हैं।

यहाँ पर विचारनीय है कि जब उपभोगता से कंपनी पूरा पैसा ले रही है और माह के बीच मे हप्तों सेवा नहीं दी जाती है तो उस अवधि के लिये सेवा आगे क्यूँ नहीं कंपनी देती। मड़ावरा में जिओ सेवा अभी तक चालू नहीं हुई है उपभोक्ता बड़ा रिचार्ज कराते हैं कि इसका लाभ मिलेगा किन्तु जिओ कंपनी द्वारा उपभोगताओं के साथ धोखा किया जा रहा है काफी दिनों पूर्व कहा गया था कि जल्द ही मड़ावरा में जिओ का नेटवर्क चालू हो जायेगा किन्तु ये सब दावे खोखले साबित हो रहें हैं और उपभोगताओं के साथ छलावा पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। एक और बड़ा सवाल कि देश कि सबसे बड़ी दूर संचार कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड है किन्तु इनकी फोरजी सेवा कस्बों, शहरों, ग्रामीण आंचलों में अब तक क्यूं चालू नहीं हुई, जबकि अन्य कंपनियां जिनके पास टावर तक नहीं थे फोरजी सेवा उपभोगताओं को दे रहें हैं यह बात जरूर है कि उनकी फोरजी सेवा कहीं पर ठीक है कहीं पर नहीं। मड़ावरा में एयरटेल की भी इंटरनेट सेवा बदतर है । बोडाफोन एवं आइडिया तो बिलुप्त से हो गये है। यहाँ सवाल यह भी है किसी भी इंटरनेट ऑनलाइन कार्य से संबंधित योजना को लागू करने से पूर्व सर्वे क्यूँ नहीं कराया जाता कि उक्त क्षेत्र में कौन- कौन सी कंपनियां कार्य कर रहीं हैं तथा इनकी सेवाएं कैसी हैं, इंटरनेट संबंधित उपकरण चलने में कोई दिक्कत तो नहीं आयेगी।  यदि क्षेत्र का सर्वे कराकर योजनाओं को लागू किया जाए तो शायद ऐसे हालात नहीं होंगे किन्तु ऐसा होता नहीं है। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment