नगर पंचायत पिरान कलियर नशा बेचने और नशा करने वालो की लिस्ट में जिला हरिद्वार की नंबर वन पोजीशन पर है अब ये आप खुद सोचिये कि हमारे लिए फक्र की बात है या शर्म की बात है हम सब को सोचना चाहिए ये नशा बेचने वाले पैसो की खातिर हमारी नगर पंचायत को बदनाम कर रहे है और हमारी नस्लो को भी तबाह कर रहे है आप ये मत सोचिये की मै बच रहा हूँ मेरे बच्चे बच रहे है मगर आगे चल कर हो सकता है आपके बच्चों की नस्ले इन नशा बेचने वालो के चंगुल में फंस जाये कलियर में नशा बेचने वाले बाहर के भी है और कलियर के भी है

कलियर नशा मुक्त अभियान


कुछ मेडिकल स्टोर वाले है जो सिर्फ नशा बेचने के लिए ही स्टोर खोल रखे है और कुछ नशा बेचने वाले कारोबारी हमारी बस्तियों में चारो तरफ फैले हुए है जो बड़े आराम से अपने घरो में बैठ कर नशा बेच रहे है हो सकता है कोई नशा बेचने वाला आपके पड़ोस में ही बेचता हो और आपको मालूम ना हो और आपके बच्चों को वो नशे का आदि बना दे इसीलिए अपनी बस्ती में ध्यान रखो कोई इस तरह का नशा बेचने वाला हो तो उसकी सूचना पुलिस को दे
नशा बेचने वालो को भगाओ और अपनी नस्लो को बचाओ

No comments:

Post a Comment