माननीय अध्यक्ष जी का कहना है जब ट्रैक्टरों की हॉर्सपावर बडी है तो लोड भी बढ़ना अनिवार्य है अंग्रेजों के टाइम पर ट्रैक्टर 20 हॉर्स पावर के आते थे ट्रैक्टर 85 हॉर्स पावर तक है पहल ट्रॉली छोटी होती थी ट्रोलियां बड़ी है इसलिए तत्काल प्रभाव से इस अंग्रेजों के टाइम के नियम को दोबारा बदल कर लागू करना बहुत ही जरूरी है जब से उत्तराखंड बना है यहां पर जमीन काफी हद तक कम हो गई है काफी लोगों ने ट्रैक्टर किराए भाड़े के लिए खरीदे हुए हैं जिनसे उनकी घर की रोजी रोटी चल रही है और ट्रैक्टर पर लोन लिया हुआ है इस तरह की से बार-बार चालान होने से ट्रैक्टर वालों की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो जाएगी और वह भूखे मरने के कगार पर आ जाएंगे आज के दौर में सभी व्यापार बहुत ही बुरा प्रभाव है अगर आरटीओ इस तरीके से अवरोध बन कर खड़े खड़े होंगे तो व्यापार करना बहुत ही मुश्किल होगा इसका हल निकलना बहुत ही जरूरी है अगर इस तरीके से बेवजह परेशान किया जाएगा तो भट्टा स्वामी और ट्रैक्टर स्वामी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी धन्यवाद आज्ञा से नरेश कुमार त्यागी अध्यक्ष इट कल्याण समिति धरना प्रदर्शन में रहे प्रमुख लोग सुभाष सिंगल जी विपिन गोयल जी नरेंद्र सिंह जी अशोक राणा जी मनोज त्यागी जी विक्रम सिंह जी चौधरी विजेंद्र सिंह चेयरमैन जी प्रह्लाद सिंह जी अरविंद कुमार जी विनय कुमार उर्फ बबलू तस्लीम उर्फ फजला मास्टर नागेंद्र सिंह जी चौधरी गजेंद्र सिंह जी चेयरमैन अजय सैनी जी मांगे राम जी चेयरमैन गन्ना समिति
No comments:
Post a Comment