झिंझाना कस्बे व देहात क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व शनिवार को भी मनाया गया


      कस्बे के विद्वान पंडित , ज्योतिषी एवं पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी वैद्य नरेश चन्द शर्मा के अनुसार अष्टमी तिथि शुक्रवार में होने पर जन्माष्टमी पर्व कही जाएगी । जो कि शुक्रवार को मथुरा एवं देशभर में अधिकांश तोर पर मनाया गया। जबकि दूसरे दिन मनाया जाने वाला पर्व जन्मोत्सव कहलाता है। जो वृंदावन में और बाकी रह गए सनातनी लोगों द्वारा मनाया जाता है । कस्बे के ज्योतिषी नीरज कांत शर्मा , ज्योतिषी वासुदेव शर्मा ने बताया कि कस्बे एवं देहात क्षेत्र में शुक्रवार को अधिकांश लोगों द्वारा जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा भाव एवं धूमधाम से मनाया गया।









          गौरतलब हो कि कस्बे में शुक्रवार को राम श्याम दुर्गा मंदिर , गोपाल मंदिर , थाना परिसर के शिव मंदिर , मुख्य बाजार में स्थित शाकुंभरी भवन , विश्वकर्मा मंदिर , पंचमुखी महादेव मंदिर , तीतरों वाली धर्मशाला स्थित शिव मंदिर एवं भूमिया खेड़ा में जन्माष्टमी पर्व पर आकर्षक झांकियां सजाकर जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। इस बार भूमिया खेड़ा पर सजाई गई आकर्षक झांकियों को मुख्य रूप से सराहा गया । यहीं पर कपिल शर्मा एवं पार्टी द्वारा प्रस्तुत जागरण भी सफल रहा। जिसमें कस्बे के जुझारू नेता आशीष कुमार मित्तल एवं राकेश कुमार सैनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। हालांकि शुक्रवार को ही भूमिया खेड़ा मंदिर , आर्य समाज मंदिर एवं थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में अर्ध रात्रि जागरण की व्यवस्था की धूम रही। जहाँ श्रद्धालुओं अच्छी खासी भीड़ रही कलाकारों ने आकर्षक पोशाक में नृत्य कर अपनी कलाकारी से दर्शकों को खुलकर आनंदित किया। जिन के रस में श्रद्धालु आनंदमई रस की वर्षा में सराबोर रहें। दर्शकों ने खुलकर  आनंद रस लिया। मुख्य बाजार में स्थित शाकुंभरी भवन पर नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण एवं राधा के भजनों पर आकर्षक नृत्य कर सबको गुदगुदाया। हालांकि सभी जगह श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भी आयोजकों द्वारा भोले भंडारी एवं पार्वती के भजनों की प्रस्तुति की भी धूम रही । शनिवार को मोहल्ला ताड़वाला स्थित शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्मा जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को सजाया गया । जहां भक्तों ने दर्शन लाभ पर जन्माष्टमी पर्व मनाया । कुल मिलाकर कस्बे में शुक्रवार एवं शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।

No comments:

Post a Comment