बरसात के कारण मकान की छत धड़ाम होने से परिवार के लोग बाल-बाल बच गए

झिंझाना 25 अगस्त
     कस्बे के मोहल्ला होशंगपुर में स्थित एक इंटर कॉलेज के मकान में जगमेंर सिंह किराएदार के रूप में रह रहा हैं। पड़ोसी का मकान प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन होने के लिए तोड़ दिया गया हैं । जिसके कारण बरसात में जलभराव के चलते बराबर की दीवार ख़ाली होने के कारण आज दोपहर मकान में दरार आ गई। मकान में दरार को  बढ़ता देख  परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ उभर गई ।  जिस पर  उन्होंने अपना सामान निकालना चाहा लेकिन देखते ही देखते मकान की छत धड़ाम हो गई । काश यदि हादसा रात के वक्त होता तो बड़ा भारी जान माल का नुकसान हो सकता था । परंतु दिन में हुई वर्षा के कारण मकान में आई दरार को देखकर किराएदार के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी जिसके चलते परिजन बाहर हो गए थे और मकान की छत धड़ाम हो गई । जिसके तेज धमाके से मोहल्ले वासियों को मकान गिरने की जानकारी हुई । मलबे में घर का सामान दबने से  भारी नुकसान  बताया जा रहा हैं।


     उधर बस अड्डे पर स्थित राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के खेल मैदान की एक साइड की दीवार भी  नमी बढ़ जाने पर धड़ाम हो गई हैं । कालेज के प्रबंधक  शैलेंद्र कुमार मित्तल ने बताया कि दीवार गिरने से  कोई जान  माल का नुकसान नहीं पहुंचा है।  गनीमत यह भी रही कि कोई दीवार की चपेट में नहीं आ पाया।

No comments:

Post a Comment