झिंझाना 25 अगस्त।
झिंझाना गाड़ीवाला चौक पर स्थित 33 -11 विद्युत उपकेंद्र पर स्थित उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी रवि कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार लेने के बाद के बाद पत्रकारों को दिए अपने संदेश में उपखंड अधिकारी ने कहा की विभागीय है को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण में में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्षेत्र में । गौरतलब हो कि झिंझाना गाड़ी वाला चौक पर स्थित बिजली घर पर लगभग 2 वर्ष पूर्व उपखंड कार्यालय भी स्थापित किया गया हैं। जिसके अंतर्गत गॉव पावटी कला , केरटू , कमालपुर , झिंझाना , झिंझाना देहात , अबदाननगर , मंसूरा बिजली घर आते हैं । गौरतलब हो कि निवर्तमान में स्थित उपखंड अधिकारी नाजिम पर घर लौटते वक्त ऊन मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के करीब कार सवार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद से भयभीत नाजिम ने कार्यालय पर आना बंद कर दिया था। और अपने ट्रांसफर के लिए शुरूआत कर दी थी । सूत्रों के अनुसार यहां किसी अन्य अधिकारी का स्थानांतरण किया गया था जिसकी जानकारी लगने पर उसने तत्काल रुकवाते हुए यहां आने से मना कर दिया था। लगभग डेढ़ माह के अंतराल के बाद अब जाकर उपखंड अधिकारी के लिए रवि कुमार सिंह को भेजा गया । जिन्होंने गत दिवस यहां पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
झिंझाना गाड़ीवाला चौक पर स्थित 33 -11 विद्युत उपकेंद्र पर स्थित उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी रवि कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार लेने के बाद के बाद पत्रकारों को दिए अपने संदेश में उपखंड अधिकारी ने कहा की विभागीय है को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण में में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्षेत्र में । गौरतलब हो कि झिंझाना गाड़ी वाला चौक पर स्थित बिजली घर पर लगभग 2 वर्ष पूर्व उपखंड कार्यालय भी स्थापित किया गया हैं। जिसके अंतर्गत गॉव पावटी कला , केरटू , कमालपुर , झिंझाना , झिंझाना देहात , अबदाननगर , मंसूरा बिजली घर आते हैं । गौरतलब हो कि निवर्तमान में स्थित उपखंड अधिकारी नाजिम पर घर लौटते वक्त ऊन मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के करीब कार सवार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद से भयभीत नाजिम ने कार्यालय पर आना बंद कर दिया था। और अपने ट्रांसफर के लिए शुरूआत कर दी थी । सूत्रों के अनुसार यहां किसी अन्य अधिकारी का स्थानांतरण किया गया था जिसकी जानकारी लगने पर उसने तत्काल रुकवाते हुए यहां आने से मना कर दिया था। लगभग डेढ़ माह के अंतराल के बाद अब जाकर उपखंड अधिकारी के लिए रवि कुमार सिंह को भेजा गया । जिन्होंने गत दिवस यहां पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
No comments:
Post a Comment