नवरात्रि पर स्वर्ण पदक विजेता अंशिका शर्मा का नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने किया सम्मानित

शामली, उत्तर प्रदेश: नवरात्रि के पावन अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने गांव शेरपुर लुहारा, जिला बागपत में स्वर्ण पदक विजेता अंशिका शर्मा का भव्य अभिनंदन किया। अंशिका ने Aisf 10th National Sports Championship 2025 में अपनी आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव, परिवार और जनपद बागपत का नाम रोशन किया।

समारोह का विवरण

इस अवसर पर अंशिका शर्मा को मोतियों की माला और भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने बालकों और बालिकाओं से अपील की कि वे बिना किसी भेदभाव के खेल और अन्य क्षेत्रों में खुद को आगे बढ़ाएँ, ताकि भारत को विश्व गुरु के रूप में विकसित किया जा सके।

पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति

समारोह में हिंदू युवा वाहिनी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • जगदीप ठाकुर – बागपत जिला प्रभारी
  • दीपक शर्मा – जिला संगठन महामंत्री
  • विपिन उर्फ वरुण शर्मा – कैराना ब्लॉक महामंत्री
  • अरविंद कौशिक – वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, शामली
  • नितिन शर्मा – कैराना ब्लॉक प्रभारी
    साथ ही अन्य कई जिले के पदाधिकारी और सदस्य भी समारोह में शामिल होकर अंशिका शर्मा का उत्साहवर्धन किया।

प्रेरणादायक संदेश

इस सम्मान समारोह ने युवाओं को खेल और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश मंत्री ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और उन्हें हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।


रिपोर्ट: अरविंद कौशिक, शामली, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका: समझो भारत

#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment