कैराना में युवक की बेल्टों से पिटाई, वीडियो वायरल, मां ने दबंगों पर लगाए गंभीर आरोप

कैराना (शामली)। कैराना कस्बे में एक युवक की बेल्टों और लात-घूंसों से बेरहमी से की गई पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें आधा दर्जन युवक युवक को घेरकर पीटते और जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं, पीड़ित युवक की मां ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर में लगाए गए आरोप

मौहल्ला दरबार कला निवासी बिल्किस पत्नी स्वर्गीय इनाम ने थाना कैराना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनका बेटा कैफ 14 सितंबर की रात करीब नौ बजे घर पर मौजूद था। इसी दौरान ताहिर पुत्र नामालूम निवासी आलकला, सलमान पुत्र नामालूम निवासी रेतेवाला, रिहान पुत्र नामालूम निवासी झाड़खेड़ी रोड कैराना अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उनके घर आए। आरोप है कि विपक्षीगणों ने विश्वास दिलाया कि उन्हें कैफ से कुछ बात करनी है, जिस पर उन्होंने बेटे को उनके साथ भेज दिया।

तहरीर में कहा गया कि कैफ अगले दिन सुबह घर लौटा, मगर उसने किसी डर से घटना का जिक्र नहीं किया। बाद में मां बिल्किस को 14 सितंबर की ही एक वीडियो मिली। उसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपित युवक कैफ को घेरकर बुरी तरह बेल्टों और लात-घूंसों से पीटते हैं। मारपीट के दौरान धमकी दी जाती है कि अगर इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर देंगे।

वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में युवक को बेल्ट से पीटते हुए कई बार गालियां दी जाती हैं और पूरी तरह डराने-धमकाने का प्रयास किया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो में मारपीट की बर्बरता साफ झलक रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है और चर्चा है कि आखिर ऐसे दबंग किसके दम पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।

पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप

पीड़ित की मां बिल्किस का आरोप है कि विपक्षीगण झगड़ालू और दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं, जो अक्सर उनके घर आते-जाते रहते थे। उन्होंने बेवजह बेटे के साथ मारपीट की और अब वीडियो सामने आने के बाद पूरा सच उजागर हो गया है। बिल्किस का कहना है कि बेटा जान से मारने की धमकी से डरा हुआ था, इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया।

पुलिस जांच में जुटी

मामले को लेकर थाना कैराना पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं

घटना के बाद से कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग इसे महज मारपीट का मामला नहीं, बल्कि दबंगई का प्रदर्शन बता रहे हैं। यह भी सवाल उठ रहा है कि जब एक युवक को बेल्टों से पीटकर वीडियो बनाई गई और उसे धमकाया गया, तो कहीं इस घटना के पीछे कोई और गहरी रंजिश तो नहीं।

🔹(Disclaimer)

"
इस समाचार पर प्रकाशित वीडियो केवल समाचार, जनजागरूकता और तथ्यात्मक जानकारी के उद्देश्य से साझा किया गया है। इसका मक़सद किसी भी व्यक्ति, संस्था या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाना, हिंसा को बढ़ावा देना या अवैध कार्यों का समर्थन करना नहीं है। वीडियो में दर्शायी गई घटना मात्र सूचना हेतु है।
हम पाठकों/दर्शकों को सलाह देते हैं कि वे इस सामग्री को केवल जागरूकता और जानकारी के तौर पर देखें। ब्लॉग संचालक वीडियो में दिखाए गए व्यक्तियों/घटनाओं की पूरी सत्यता या परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं है।"
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment