बिड़ौली/झिंझाना। राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना ने बालक वर्ग की जनपद स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मित्तल और प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मिली जानकारी के अनुसार
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना, द्वितीय स्थान जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज झिंझाना तथा तृतीय स्थान सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मित्तल और प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने विजेता टीमों को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।
खो खो प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इनमें जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज झिंझाना, सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली, मुरली मनोहर इंटर कॉलेज इस्सोपुर टील तथा जनता इंटर कॉलेज बाबरी और मेजबान राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना की टीमें शामिल रहीं।कार्यक्रम में फूल कुमार, विपिन, संजीव, प्रविन्दर, संदीप, विकास, बिट्टू एवं कोच उस्मान अली मौजूद रहे। विजेता तीनों टीमें जनपद शामली का प्रतिनिधित्व करते हुए मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment