गढ़ी पुख्ता (मुजफ्फरनगर)। नगर के मार्केट में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा ने व्यापारियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने न केवल उनकी समस्याओं को सुना बल्कि आत्मीयता के साथ बातचीत कर उनका उत्साह भी बढ़ाया।
सुरेश राणा ने व्यापारियों को फूल भेंट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व्यापार जगत के लिए ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं। इन निर्णयों से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और व्यापारियों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को मजबूती देने के लिए हमेशा ठोस कदम उठाए हैं।
व्यापारियों ने गर्मजोशी से राणा जी का स्वागत किया और उन्हें पुष्प भेंट किए। इस अवसर पर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी में कटौती किसी उपहार से कम नहीं है।
पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनते आए हैं और आगे भी जनहित की लड़ाई मजबूती से लड़ते रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
उत्सव के बाद सुरेश राणा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय गिरी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जलपान किया।
कार्यक्रम में नगर के अनेक व्यापारी संगठन, गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इनमें मास्टर नरेश कुमार सैनी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश गोयल, नीरज जैन, गढ़ी पुख्ता मंडल अध्यक्ष रिनू सिरोहा, महामंत्री अनिल खटीक, राजीव तोमर, चौधरी रामपाल सिंह, टेकचंद मित्तल, नरोत्तम गर्ग, बबल कुरैशी, कर्मवीर सभासद, अशोक वर्मा, मास्टर उपेंद्र, नीरज प्रजापत, धर्मेंद्र, डॉक्टर सालेकचंद, अमित कश्यप, सतपाल कश्यप, डॉक्टर नरेंद्र, मुनीर खान, धर्मेंद्र बधेव, रूचिंग गर्ग, नरेंद्र गोयल सभासद, प्रवीण जी, मुन्ना संगल आदि शामिल रहे।
यह आयोजन व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद और विश्वास का एक मजबूत उदाहरण साबित हुआ।
✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment