शामली में दिनांक 23 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अलीशान पुत्र जमशेद अली, जो हाजीपुरा, शामली का रहने वाला है और मौहल्ला नान नानूपूरा दिल्ली रोड पर टेन्ट की दुकान चलाता है, उस समय अपनी दुकान पर मौजूद था।
👊 हमला और लहू-लुहान हालात
सूत्रों के अनुसार, 5 मोटरसाइकिलों पर सवार 7-8 युवक अचानक अलीशान के पास आए। उनके हाथों में लाठी, डंडे और लोहे की चैन थी। उन्होंने अलीशान पर गंदी गालियाँ दीं और जानलेवा हमला किया, जिससे अलीशान सिर और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आने के साथ लहू-लुहान हो गया।हमले के दौरान आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले। हमलावर अपनी एक मोटरसाइकिल और डंडे घटना स्थल पर ही छोड़ गए।
🕵️♂️ आरोपी और पुलिस रिपोर्ट
अलीशान ने एक आरोपी की पहचान अभय लिसाढ के रूप में की, जबकि बाकी 6-7 युवक अज्ञात हैं। उन्होंने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई और हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
📌 खास रिपोर्ट: पत्रकार शौकीन सिद्दीकी
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “समझो भारत” के लिए, शामली, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #ShamliNews #CrimeNews #DabangAttack #LocalCrime #ZameerAlam #SafetyFirst #BreakingNews
No comments:
Post a Comment