स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार के तहत किया गया स्वास्थय शिविर का आयोजननागरिक स्वस्थ होंगे तो देश विकसित होगा- डी एम मनीष बंसल

दीन रज़ा 
सहारनपुर । नागल जनता इंटर कॉलेज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहारनपुर एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीन कुमार व आइ एम ए अध्यक्ष डा नरेश नौसरान द्वारा किया गया

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार के तहत लगाये गए इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य सशक्त भारत का निर्माण करना है। देश आज तेजी से बदल रहा है। वर्ष 2047 तक देश व प्रदेश को विकसित श्रेणी मे लाकर खडा करना है जिसके लिए देश के नागरिकों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। 

किसी भी देश की धरोहर उसके नागरिक होते है । नागरिक स्वस्थ होंगे उनका तन, मन,मस्तिष्क स्वस्थ होगा तो देश भी विकसित होगा। स्वच्छता को अपनाना है। पर्यावरण को स्वच्छ रखना है तभी बीमारियों से लडा जा सकता है। सरकार का लक्ष्य है कि देश से टी बी जैसी बीमारी का खात्मा किया जाये। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि आमजन तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये। 

उन्होने आइ एम ए द्वारा आयोजित शिविर का आभार व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीन कुमार व आइ एम ए अध्यक्ष डा नरेश नौसरान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 
 इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल व मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन कुमार को आइ एम ए पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दित किया गया। 
शिविर मे आये वरिष्ठ चिकित्सक एंव मेयर डा अजय कुमार सिंह , डा नरेश नौसरान, 

 डा कलीम अहमद, डा महेश चंद्रा,डा प्रवीन शर्मा, डा विकास अग्रवाल, डा विनीता मल्होत्रा, डा राहुल सिंह, आर डी मित्तल, 
डा विकास तोमर, डा निर्पेक्ष त्यागी, डा उत्कर्ष नौसरान,  डा अमरजीत पोपली, शुभ्रा नौसरान, रश्मि बंसल, डा खलीलुल्लाह खान,डा एजाज अहमद, डा नोनीता चंद्रा,डा अनुज पंवार, डा शशिकांत सैनी, अनुपम मलिक आदि चिकित्सकों ने 2487 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श व दवाईयां उपलब्ध कराई जिनमें 981 पुरूष, 1310 महिलाएं व 196 बच्चे शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ए सी एम ओ कपिल देव, डा कुनाल जैन, ब्रजेश कुमार,  शिवांका गौड,
 सी एच सी अधीक्षक डा नितिन कुमार, डा विकासपाल, डा ईशा जैन, कमल सिंह राणा,जुगल किशोर, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, चौधरी राजवीर सिंह, चौधरी विनय कुमार, महेंद्र नौसरान, पपिन चौधरी,  बिरमपाल प्रधान, ईशांत चौधरी, रजनीश नौसरान,  आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment