कब्जाधारियों के खिलाफ पीड़ित योगी दरबार मे लगायेगा गुहार

शामली थानाभवन। थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद नगर में दबंग कब्जाधारियों ने सरकारी बेशकीमती भूमि पर किया अवैध कब्जा स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने योगी दरबार में लगाई कब्जा हटाने की गुहार। थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद नगर निवासी पीड़ित आकिल पुत्र बसीर ने बताया कि कस्बे के ही दबंग कब्जाधारियों द्वारा गंगोह रोड स्थित करोडो की बेशकिमती भूमि को साठ गांठ कर कब्जा कर निर्माण कर लिया है। नगर के ही दबंग कब्जाधारियो गुड्डू , शराफत खा, तोहिद खा, करीम बेग द्वारा अवैध कब्जे किये है। जब भी इन दबंग कब्जाधारियों के खिलाफ अवैध कब्जो को लेकर कोई भी शिकायती पत्र दिये जाते है तो कब्जाधारियों द्वारा सफेद पोश नेताओं व अन्य अधिकारी से मिलीभगत कर कार्यवाही नही होने देते है। दबंग कब्जाधारियों द्वारा कस्बा जलालाबाद में सरकारी बेशकिमती भूमियो पर अवैध कब्जा कर लाखो रूपये में बेच देते हैं और जब पीड़ित द्वारा इस सम्बंध में कोई शिकायत करने पर दबंगो द्वारा पीडित शिकायकर्ता आकिल को उल्टे सीधे मुकदमे में फसाने और अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है। दबंग कब्जाधारियों की दहशत की वजह से मेरे दो भाई मानसिक बीमार हो गए है। पीड़ित आकिल का कहना है कि उच्चाधिकारी दबंग कब्जाधारियों के खिलाफ कारवाई करते हुए सरकारी भूमियो से अवैध कब्जा हटाये जाए। वही पीड़ित आकिल ने कहा कि अगर इन दबंग कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई और अवैध कब्जे नही हटे तो देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार जाकर लगाऊंगा न्याय की गुहार। समझो भारत न्यूज थानाभवन, से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment