देश की बेटी क्रांतिकारी शालू सैनी ने रचा इतिहास महिलाए शमशान घाट नही जाती इस मिथक को तोड़ने में हुई कामयाब क्रांतिकारी शालू सैनी हर मृतक की वारिस बनकर अपने हाथो से देती है मुखाग्नि

देश की बेटी क्रांतिकारी शालू सैनी ने रचा इतिहास 
महिलाए शमशान घाट नही जाती इस मिथक को तोड़ने में हुई कामयाब क्रांतिकारी शालू सैनी हर मृतक की वारिस बनकर अपने हाथो से देती है मुखाग्नि विधि विधान से करती है अंतिम बिदाई हर मृतक से बताती है पुनर्जन्म का रिश्ता सिर्फ एक ही उद्देश्य है हर मृतक  को  कफन नसीब हो 
मुज़फ्फरनगर
 
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी हर मृतक की वारिस बन  अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा है उसी कड़ी में आज फिर क्रांतिकारी शालू सैनी हर बार की तरह इस बार भी  लावारिस की वारिस बनकर भोपा थाने की सूचना पर
लावारिस शव को अपना नाम देकर अंतिम संस्कार किया वही क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्हें भोपा  थाने से लावारिस शव की सूचना मिली जिसके बाद शालू सैनी ने नई मंडी शमसान घाट में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की कि लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु 8273189764 पर उनको सूचना दे जिससे लावारिस को वारिस मिल सके व विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जा सके असमर्थ परिवार की जानकारी गुप्त रखी जाती है 
साथ ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की कि अंतिम संस्कार की सेवा में *8273189764 गुगलपे, फोनपे या पेटिएमइच्छा अनुसार लकड़ी से घी से सामग्री से कफन से एम्बुलेंस से गाड़ी से जैसे भी सामर्थ्य हो नेक_ सेवा में सहयोग  अवश्य करे ,निवेदक राजू सैनी महासचिव साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट, समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment