मोबाइल व्यापारी को मिली धमकी भरी चिट्ठी, मांगी 20 लाख की रंगदारी, परिवार में दहशत

शामली। शहर के एक मोबाइल व्यापारी से अज्ञात
 बदमाशो द्वारा 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। चिट्ठी में रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। दुकान से धमकी भरी चिट्ठी मिलने से व्यापारी में दहशत फैल गयी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पीडित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार शहर के फव्वारा चौंक पर सुमित बंसल की मोबाइल शॉप है। सोमवार की सुबह जैसे ही सुमित बंसल ने अपनी दुकान खोली तो वहां एक चिट्ठी पडी मिली जिसमंे व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी,
साथ ही रंगदारी न देने पर व्यापारी व परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी गयी थी। चिट्ठी में बदमाशों द्वारा व्यापारी की थानाभवन व शामली में करोडों रुपये की संपत्ति का भी जिक्र किया गया है, वहीं पुलिस को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गयी है।
बदमाशों ने रकम कहां पहुंचानी है, इसका जिक्र अगली चिट्ठी में करने की भी धमकी दी है। धमकी से घबराए व्यापारी ने मामले की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी जिस पर कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा व्यापारी से मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। बाद में पीडित व्यापारी अन्य व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचा तथा पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी।
सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि व्यापारी सुमित के भाई दीपक बंसल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी की सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।
धमकी भरी चिट्ठी मिलने से व्यापारी व उसके
परिवार में दहशत का माहौल है। समझो भारत न्यूज से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी /कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment