लूम गांव में वीर शहीदों की आत्मा की शांति व राष्ट्र कल्याण हेतु हुआ भव्य यज्ञ

भारत-पाकिस्तान युद्ध में माँ भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सैनिकों की स्मृति में लूम गांव (छपरौली क्षेत्र) में सोमवार को एक भव्य और भावपूर्ण वृहत यज्ञ का आयोजन किया गया। यह यज्ञ गांव के प्राचीन बड़े शिव मंदिर परिसर में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य न केवल शहीदों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के कल्याण, एकता और समृद्धि की भी कामना करना था।

सुबह आठ बजे से ही ग्रामवासी, विशेष रूप से महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक, मंदिर परिसर में एकत्रित होने लगे। सभी ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से यज्ञ में भाग लिया और घी एवं अन्य सामग्री की आहुतियाँ देकर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सामाजिक एकता और शहीदों के सम्मान का जीवंत प्रतीक बन गया।

इस अवसर पर गांव व क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित और सम्माननीय जन उपस्थित रहे। यज्ञ में विशेष रूप से डॉ. स्वदेश, डॉ. अरविन्द चौहान, टिंकू, बृजपाल सिंह, टीकाराम चौधरी, ऋषिपाल सिंह, मा. लखमी चंद, संजीव डायरेक्टर, हिमांशु चौहान, युवा किसान नेता विक्की चौहान तथा पंडित सोमदत्त की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इस दिव्य यज्ञ के मुख्य यजमान श्री कुलदीप चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी रहे, जिन्होंने पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियाँ अर्पित कीं। यज्ञ के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण, मंत्रों की गूंज, अग्नि की ज्वाला और श्रद्धा से भरे चेहरों ने पूरे परिसर को एक अलौकिक ऊर्जा से भर दिया।

ग्रामवासियों के इस सामूहिक प्रयास ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले वीर कभी भुलाए नहीं जाते। उनका सम्मान, उनकी स्मृति और उनके आदर्श पीढ़ियों तक प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। यह आयोजन भावी पीढ़ियों के लिए भी एक संदेश है कि राष्ट्र सर्वोपरि है, और वीरों की गाथाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। रिपोर्ट सालिम खान छपरौली- बागपत
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment