रक्तदान के लिए चलाया जाये जनजागरण अभियान - अशवनी शर्मा

रामडा में लगाया  गया रक्तदान शिविर, यूवा कांग्रेसीयों व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया रक्तदान।मिली जानकारी के अनुसार
जनपद शामली के कैराना क्षेत्र के गांव रामडा में यूवा कांग्रेस एवं किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) का संयुक्त रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शामली की सर्वोदय बल्ड बैंक की टीम द्वारा लगाए गए शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा के द्वारा किया गया। कांग्रेस के यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर आतंकवाद के विरुद्ध रक्तदान शिविर आयोजित कराया गया। देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जनहित में रक्तदान करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास किया है। आतंकवाद के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन सरकार के साथ है। शिविर में लगभग 20 महिला एवं पुरुषों के द्वारा रक्तदान किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा रामडा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। हम सबको मिलकर रक्तदान के लिए यूवाओ को जागरूक करना चाहिए ताकि देश में कोई भी व्यक्ति खून की कमी के कारण मृत्यु के मूंह में न समाये। कांग्रेस के यूवा जिला महासचिव नासिर चौधरी ने कहा कि जीवन में पहली बार रक्तदान करके ख़ुशी महसूस हो रही है। रक्तदान करते रहना चाहिए। प्रत्येक रक्तदान कर्ता को एक हेलीमेंट एवं वाटर बोटल किट उपहार स्वरूप दी गई।इस दौरान कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा (सींगरा), किसान यूनियन महात्मा टिकैत जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा, कांग्रेस यूवा जिला महासचिव नासिर चौधरी, यूवा जिला उपाध्यक्ष वीशू शर्मा, सीमा देवी,अफसर चौधरी,वाजिद अली,कमल किशोर शर्मा,रविन चौधरी,विशाल शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश चौधरी आदि मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment