शामली के रेलपार निवासी परिवार पैदल जाएंगे योगी के पास

कुलदीप जांगिड़ के पिता व भाई ने कुलदीप को घर से निकाला ,थाना मण्डी शामली के चक्कर काटकर थक चुके हैं ।
सिर्फ अपना हिस्से का मकान में रहना चाहेंगे है । अब माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के लखनऊ दरबार में जाकर अपनी पीड़ा को सुनाएंगे ।
शामली से लखनऊ पैदल जाएंगे बच्चों सहित ।
क्योंकि आज प्रशासन घटना होने की संभावना करता रहता है।
जब घटना घटती है तब हाथ पैर मारने का प्रयास करते हैं।
हम चक्कर काट चुके शामली मंडी थाने के प्रशासन को चाहिए था कि हमारा परिवार को बिठाकर आपस में समझौता करने का । पीड़ित-कुलदीप जांगिड़  शामली रेलपार डा तेजसिंह के पास - 7060726718
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment