प्रधान के पति ने उठाई न्याय की आवाज, वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की मांग


कैराना। तहसील क्षेत्र के गांव दमेडी खुर्द के ग्राम प्रधान पति ने क्षेत्रीय वन निरीक्षक को एक पत्र लिख कर ग्राम अकबरपुर सुन्हेटी में वन विभाग की भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला उठाया है। उन्होंने इस भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए कहा कि विपक्षीगण दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और उनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान पति इमराना ने पत्र में आरोप लगाया है कि मुन्साद, सज्जाद, इमदाद और जावेद पुत्र इशाक जैसे व्यक्तियों ने वन विभाग की खसरा संख्या 231 पर अवैध कब्जा कर लिया है और वहां कृषि कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों की गतिविधियों से गांव में अशांति का माहौल उत्पन्न हो रहा है और यह समाज के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है।


ग्राम प्रधान पति ने पत्र में मांग की है कि वन विभाग इस मामले में सख्त कार्यवाही करे और अवैध कब्जा हटवाने की कृपा करे। उन्होंने कहा कि यह न केवल कानून का पालन है, बल्कि समाज के समस्त सदस्यों के लिए न्याय की भी आवश्यकता है।

इस मामले में क्षेत्रीय वन निरीक्षक से अपेक्षा है कि वे शीघ्रता से सभी आवश्यक कदम उठाएं ताकि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाया जा सके और गांव के लोगों को न्याय मिल सके। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 

नोट 🚫 समाचार में लगाए गए सभी फोटो काल्पनिक है।

#samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment