पिछले कुछ दिनों से शहर में तेज धूप और गर्म . हवाओ ने नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया था तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली तेज हवाएं और थोड़ी बहुत बूंदाबांदी से कुछ राहत देखने को मिली अत्यधिक वृद्धि और तेज लू वे लोगों को घरों में बंद करने के लिए मजबूर कर रही थी सड़कों पर सन्नाटा था और लोग धूप से बचने के लिए रुमाल टोपी और छतरी का इस्तेमाल कर रहे थे इस अप्रैल के महीने में गर्मी के बढ़ते सितम से नागरिकों का दिनचर्या प्रभावित हो गया था ट्यूसडे को मौसम का अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 दर्ज किया गया है
आपको बता दे की लगातार बढ़ रहे मौसम के तापमान को देखते हुए इस वर्ष भीषण गर्मी होने का हनुमान लगाया जा रहा है तेज धूप के कारण विशेष रूप से दोपहर के समय में बाहर निकलना बेहद कठिन हो गया है स्कूलों के बच्चों कामकाजी लोग और वृद्ध नागरिक अधिक गर्मी का सामना कर रहे हैं इस अत्यधिक गर्मी से न केवल शारीरिक परेशानी हो रही है
बल्कि पानी की कमी और बिजली की आपूर्ति में भी समस्या उत्पन्न हो रही है स्वास्थ्य विभाग और आपदा विभाग में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए नागरिको को अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है चिकित्सकों ने बदले मौसम में अपने स्वास्थ्य के देखभाल रखने की सलाह दी है । समझो भारत न्यूज बड़ौत, बागपत, से पत्रकार नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848


No comments:
Post a Comment