मेरठ के नौचंदी क्षेत्र के सूरजकुंड में मौजूद नगर निगम डिपो के पास पार्षद ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में एक गोली कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर के पैर में लग गई। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इधर लोगों ने पार्षद को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।पिटाई से पार्षद भी लहूलुहान हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्षद और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी पार्षद ने आठ राउंड फायरिंग की। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। घटना के नौचंदी थाना क्षेत्र की है गुरुवार सुबह वार्ड 18 सरायकाजी से भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह की डिपो प्रभारी राजेश कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा कर अलग दिया। मगर पार्षद जाते-जाते डिपो प्रभारी राजेश को धमकी दे गए।
पार्षद ने धमकी दी कि तुझे सबक सिखाकर रहूंगा। जिसके थोड़ी देर बाद गुरुवार दोपहर में करीब 12:30 पर पार्षद रविंद्र अपने साथ दो से तीन लोगों के साथ फिर से डिपो पर पहुंच गया। जब वह पहुंचा तब डिपो प्रभारी राजेश नगर निगम की गाड़ियों के ड्राइवरों से बात कर रहे थे।
रविंद्र ने अपने साथियों संग मौके पर पहुंचकर सरेआम पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। पार्षद ने आठ राउंड फायरिंग की। इस बीच एक गोली ड्राइवर अविनाश के पैर में जा लगी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई।कुछ देर बाद में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना से गुस्साए ड्राइवरों ने पार्षद को पकड़ लिया।
उसकी पिस्टल छीनकर उसकी जमकर पिटाई की। फिर ड्राइवरों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। जाम खुलवाया और मामले को शांत कराया।पुलिस ने गोली लगने से घायल अविनाश और मारपीट में घायल पार्षद को अस्पताल में भर्ती कराया महेशपुर मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम ने क्या कुछ कहा है सुनिए पूरी बातचीत (मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment