करंट लगने से व्रद्ध महिला घायल रैफर, पुत्र ने बिजली विभाग पर लगाये लापरवाही के आरोप

 शामली थानाभवन। थानाभवन नगर के मोहल्ला माजरी पीर शाहविलायत में एक ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया। खंभा टूटने से खंबे के तार पास मे स्थित आधा दर्जन मकानों के ऊपर गिर गए। वहीं प्रातः जब एक वृद्ध महिला ने दरवाजा खोलना चाहा तो लोहे के दरवाजे में करंट आने से महिला दूर जा गिरी जिससे घायल हो गई। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। थानाभवन नगर के मोहल्ला माजरी पीर शाविलायत में एक बिजली का खम्बा खड़ा है देर रात एक ट्रैक्टर चालक ईटों से भरा ट्रैक्टर रास्ते से लेकर गुजर रहा था। रास्ता संकरा होने के चलते अचानक रास्ते में खड़ी बोगी से ट्रैक्टर की साइड लग गई। जिससे सड़क किनारे खड़ी बोगी अचानक खंभे से टकरा गई। जिससे खम्बा टूट गया। उधर खंभा टूटने से खंभे पर लगे तार निकट स्थित लगभग आधा दर्जन मकानों के ऊपर गिर गए। जब पास के ही एक मकान में वृद्ध महिला बाला देवी पत्नी धन प्रकाश सैनी अपने घर के लोहे के दरवाजे खोल रही थी तो अचानक दरवाजा में करंट आने से करंट का झटका लगते ही महिला दुर जा  गीरी। जिससे महिला गंभीर  रूप से घायल हो गई। घायल को एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया जहां पर गंभीर हालत के चलते महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। -घायल महिला बाला देवी के पुत्र अमरीश ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खंबा पहले दिन गिरा लेकिन बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी अगले दिन तक भी खंबा ज्यो का त्यों उसी स्थिति में हमारे गेट पर पड़ा रहा। लेकिन बिजली विभाग ने उसे हटाने की कोशिश तक नहीं की इसी वजह से मेरी माता की साथ ऐसा हादसा हुआ। आम जनता के साथ हादसे के बाद भी नही जागता बिजली विभाग। इस हादसे को लेकर मोहल्लेवासियों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। आपको बताते चले   कि थानाभवन नगर के मोहल्ला छिपियाँन में फरवरी माह में भी बाल्मिकी समाज की महिला की भी खुले में रखें ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment