गरीबी और घरेलू हिंसा का शिकार महिला को मिली न्याय की उम्मीद, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कैराना।  पीड़िता आसमा, जो शमीम पुत्र हनीफ की पत्नी हैं, उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और जबरन धन की मांग को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने एक तहरीर में बताया कि उसका पति अक्सर उससे कहता था कि उसके पास आय का कोई साधन नहीं है और वह अपने पिता से 1,00,000/- रुपए लाकर लाए। पीड़िता ने अपने पति को बताया कि उसके पिता गरीब हैं और वह इस मांग को पूरा नहीं कर सकते। इससे नाराज होकर पति ने पीड़िता को मारपीट करके धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया था। 

10 मार्च 2025 को शाम के समय जब पीड़िता रोजा इफ्तारी की तैयारी कर रही थी, उसके पति ने अपनी बहन और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पीड़िता को धमकी दी। उन्हें कहा गया कि वह अपने पिता से पैसा लाए, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस स्थिति में पीड़िता को गालियाँ दी गईं और उसके पति ने उसे फांसी देने का प्रयास किया। जब पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई, तो उसके पति ने उसे तीन बार तलाक देकर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। 

इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, पीड़िता आसमा ने 11 मार्च 2025 को थाना कैराना में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ जांच प्रारंभ कर दी है। पीड़िता ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि उसे अपने अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।  स्थानीय प्रशासन अब इस मामले की सघन जांच कर रहा है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848
गुलवेज आलम 

No comments:

Post a Comment