बिजनौर नगीना समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे. P. D. A. चर्चा के कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम रायपुर ताहिर के निवास स्थान पर वह ग्राम शादीपुर ग्राम प्रधान अकरम के निवास स्थान पर सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शमशाद रशीद. ने कहा बाबा भीमराव का संविधान हमारी संजीवनी है हमें ताकत देता है हमें डॉक्टर इंजीनियर बनता है
बाबा भीमराव अंबेडकर का एहसान हम जिंदगी भर नहीं भूल सकते. उसके बाद शमशाद रशीद ग्राम ब्राह्मण वाला पहुंचे अंबेडकर धर्मशाला में इकबाल अंसारी की अध्यक्षता जय शंकर सिंह के संचालन में सभा को संबोधित करते हुए कहा हमारे सांसद महोदय आपकी हर समस्या को सुनकर उसका समाधान कर आएंगे गांव
वालों ने आने वाला विधानसभा चुनाव बुलेट पेपर से करवाने की मांग की अंबेडकर धर्मशाला के पास की सड़क वह नल लगवाने की मांग की बैठक में किशन सिंह रतन सिंह बृजपाल सिंह प्रेम सिंह रणजीत सिंह नईम शफीक हनीफ शमीम काशिफ दिलशाद इत्यादि लोगों ने भाग लिया समझो भारत न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment