बिडोली शामली। बिडौली निवासी युवक की मेरठ करनाल हाईवे नगला चौक हरियाणा में अज्ञात कर सवार ने टकरा मार दी। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक युवक करनाल के एक पैलेस में वेटर की नौकरी करता था। करनाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव बिडौली निवासी नीरज पुत्र शोभाराम 22 वर्ष करनाल के एक प्लेस में वेटर की नौकरी करता था परिजनों के मुताबिक मृतक युवक मंगलवार की सुबह गंगोह सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती बहन का हाल जानने के लिए बाइक द्वारा करनाल से आ रहा था। जिस समय वह हरियाणा के नगला चौक शेखपुरा सुहाना की पुलिया पर पहुंचा तो तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना के बारे में पुलिस तथा परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया तथा घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं करनाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक नीरज तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक की शादी पांच माह पूर्व हुई थी। पिता तथा भाई मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। मृतक की पत्नी गर्भवती बताई गई है। पत्नी सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment