मेरठ थाना टी०पी० नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.08.2024 को हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद

मेरठ अवगत कराना है कि दिनांक 08.08.2024 को सतीश कुमार शर्मा पुत्र स्व0 हरिकिशन शर्मा निवासी ज्वाला नगर गौरी शंकर मन्दिर के पीछे थाना टी0पी0नगर मेरठ के घर में हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना टी०पी० नगर पर मु0अ0सं0 270/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । घटना के सम्बन्ध में पूर्व में दिनांक 16.08.2024 दो अभियुक्त आकाश व सौरभ मय चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है । आज दिनांक 02.09.2024 को थाना टीपीनगर पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त अजय पुत्र प्रदीप निवासी घास मंडी वाल्मिकी बस्ती थाना ज्वालापुर हरिद्वार (उत्तराखण्ड) उम्र 28 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर थाना टी0पी0नगर पुलिस द्वारा मलियाना फाटक के पास हापुड रेलवे लाईन के किनारे एफसीआई गोदाम के पास अभियुक्त का पीछा करते समय अभियुक्त द्वारा दोनो तरफ से पुलिस पार्टी से घिर जाने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की तथा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त उपरोक्त के दोनो पैरो में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया । टार्चो की रोशनी डालते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर हापुड रेलवे लाईन के किनारे अभियुक्त उपरोक्त को समय 02.48 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया । दौराने गिरफ्तारी उ0नि0यूटी0 शीलेन्द्र व का0 1383 कपिल कुमार को अभियुक्त की फायरिंग के दौराने बचाव में गिरते समय चोट लगी है । उ0नि0यू0टी0 शीलेन्द्र व का0 1383 कपिल वर्मा को उपचार हेतु पी0एल0 शर्मा हास्पिटल मेरठ रवाना किया गया । मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस, चार कंगन पीली धातु व नगद 19,970/- रूपये बरामद हुए । अभियुक्त उपरोक्त को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उ0नि0यूटी0 हिमांशु यादव द्वारा प्राथमिक उपचार हेतू पीएल शर्मा हास्पिटल मेरठ भेजा गया । जहा अभियुक्त पुलिस की निगरानी मे उपचाराधीन है  (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment