ऊन में बस स्टैंड पर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पर खुले तीन दरवाजा में से मात्र एक दरवाजे को बंद कराया।

आज सोमवार को ऊन में में बस स्टैंड पर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पर अवैध रूप से खोले गए तीनों दरवाजों को बंद करने के लिए ऊन तहसीलदार मृदुल दुबे, ऊन नगर पंचायत के अधीशासी

अधिकारी, ऊन पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेंद्र पूनिया तथा झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह महिला पुलिस समेत भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।

और एक दरवाजे के आगे पूरी दीवार खड़ी करा दी। बाकी दो लोगों ने दो दिन का समय और ले लिया। मौके पर पहुंचे विजय हिंदूस्तानी ( क्रांतिकारी ) शहीद भगत सिंह युवा मोर्चा के

राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार और उपाध्यक्ष राहुल चौधरी व अन्य कार्यकर्ताओं ने बाकी दोनों गेट अधूरे रहने पर रोष व्यक्त किया है।

और कहीं ना कहीं स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही बताई है।‌

जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा ऊन में बस स्टैंड पर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पर अवैध तीन मकानों के दरवाज़ें अवैध रूप से खुले हुए थे।

बार-बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत करने के बाद भी जब इन दरवाजों को बंद नहीं कराया गया था तो पूर्व नियोजित

कार्यक्रम के अनुसार भगत सिंह टीम के विजय हिंदुस्तानी द्वारा गत 17 अगस्त 2024 को पार्क में ही समाधि लेने की तैयारी कर ली गई थी।

मौके पर पहुंचे ऊन तहसील प्रशासन के हाथ - पांव फूल गए थे। उसी समय मौके पर मौजूद ऊन नगर पंचायत के‌ अधिशासी अधिकारी

व तहसीलदार मृदुला दूबे ने भगत सिंह आदि से सात दिन का समय मांगा था मगर उन्होंने 9 दिन का आश्वासन दिया था।

भगत सिंह का कहना है कि प्रशासन ने दो दिन का और समय लिया था।

बाईट - विजय हिंदुस्तानी शहीद भगत सिंह पार्टी के क्रांतिकारी नेता,


बाईट - सुरेंद्र सिंह सभासद प्रतिनिधि
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment