सोमवार को उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती प्रार्थना-पत्र देते हुए क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र गरीबू सिंह ने बताया कि उसका एक आवासीय प्लाट कंडेला स्थित फैक्ट्री एरिया में लगभग 120 वर्ग गज का है जिसका वह बैनामे के आधार पर मालिक व काबिज है, जिसको उसने करीब 05 वर्ष पूर्व बोबी पुत्र बिजेन्द्र से खरीदा था हल्का लेखपाल अनुराग को उक्त प्लाट के सम्बन्ध में करीब एक माह पूर्व ही अवगत करा दिया था कि यह प्लाट उसका है, इसके उपरान्त भी हल्का लेखपाल अनुराग ने उसके प्लाट के बीचों-बीच जेसीबी मशीन के द्वारा नीव बुनियाद खुदवा दी है। जब उसने उनको ऐसा करने से मना किया तो उक्त अनुराग पटवारी व अशोक पुत्र मेनपाल निवासी ग्राम कंडेला व उसके पुत्र ने एक राय होकर उसके साथ गाली-गलौच करने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गये। और जबरदस्ती प्लाट पर कब्जे करने लगे। शोर शराबा सुनकर मौके पर पुनित कुमार सहित काफी लोग आ गये और उक्त लोगों से उसकी जान बचाई। तथा उक्त आरोपी उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मांग की है कि हल्का लेखपाल व कानूनगो को पुलिस बल की सहायता से उक्त लोगों द्वारा उसके प्लाट पर भरी गई नींव बुनियाद को बिस्मार कराते हुए दीवार को बनाने से रोके जाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायें।इमरान अब्बास
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment