गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व बच्चों के वेकसिनेशन जरूरी : डॉ सुशिल कुमार अधीक्षक

थानाभवन। थानाभवन क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर में डॉक्टर आसीफ के आवास पर निजी चिकित्सकों कि एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा अधिक्षक डॉ सुशील कुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व बच्चों के वेकसिनेशन जरूरी है। एचबीएनसी डिवीजन मोनिटर डॉ मोहनलाल शर्मा, डॉ रीतू चौधरी बीसीपीएम द्वारा की गई। बैठक में गांव के स्वास्थ सम्बन्धित मुद्दों गर्भवती महिला का अतिशीघ्र पंजीकरण, आयरन फोलिक एसिड गोली का सेवन गर्भावस्था के पहले 3 महीने में अत्यंत जरूरी जिससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके, आयरन ओर कैल्शियम की गोलियों का सेवन जिससे महिला में खून की कमी पूरी हो सके और कैल्शियम की कमी पूरी हो सके, गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व 4 जरूरी जांचे, 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों के टीकाकरण पर चर्चा, बच्चो के टीकाकरण के लाभों पर चर्चा एवम प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा, प्रतिरोध परिवारों का टीकाकरण कराने हेतु चर्चा की गयी। बैठक में गांव के सभी चिकित्सकों और प्रभावशाली व्यक्तियों ने सभी छूटे हुए बच्चो का टीकाकरण कराने मे सहयोग का आश्वासन दिया। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment