वाल्मीकि अति दलित समाज को अपने हकों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान अरविंद झंझोट

शामली 2 सितंबर 2024 समय 11:00 बजे संगठन के कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने कहां की आज वाल्मीकि  अति दलित समाज आज बेरोजगारी गरीबी से जूझ रहा है और समाज अनेको समस्याओं से से जूझ रहा है  वाल्मीकि अति दलित समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एवं समाज को अपने हको के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरों में चलाया जाएगा जिसमें समाज के जागरूक व्यक्तियों को साथ लेकर समाज की समस्याओं के संबंध में नगरों में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर समाज की समस्याओं को सुना जाएगा और उन समस्याओं को सुनकर उनका हल करने के लिए समाज को संगठित कर समाज की समस्याओं को मजबूती के साथ में उठाया जाएगा और सरकार द्वारा वर्गीकरण आरक्षण वंचितों को दिलाने के लिए सभी राज्यों में लागू करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह किया है और वाल्मीकि अति दलित समाज के लोगों को  50% की छूट पर  लोन दिलाई जाए और जो अस्थाई रूप में काम कर रहे हैं सभी विभागों में सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए और शिक्षा बहुत महंगी कर दी गई है जिसमें गरीब आदमी अपने बच्चों को पढ़ने में असमर्थ हो रहे हैं और बच्चों को छात्रवृत्ति तक नहीं मिल पा रही है और छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए एवं बी ए आदि के फॉर्म भरने के लिए लेटेस्ट कागज जाति मूल निवास मांगे जा रहे हैं इसमें बल्कि ऐसा प्रमाण पत्र बनाया जाए जिसमें जाति एवं पिता की आए आधार संख्या एवं निवास सभी एक कागज में लिखा  हो और सभी जगह वही कागज लगा दिया जाए बार-बार कागज ना बनवाये जाए सरकार गरीब वर्ग के लोगों की समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार कर समाधान कराने की माग की उत्त  अवसर पर जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि विनोद पहीवाल  राजकुमार वाल्मीकि अक्षय कुमार अरविंद वाल्मीकि शामिल रहे।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment