कैराना। कार्यालय परियोजना निदेशक लखनऊ की निपुण भारत सेल की प्रभारी स्नेही गुप्ता ने अपनी टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी अध्यापक अपनी कक्षाओ मे टी0 एल0 एम0 के साथ पढ़ाते मिले।निपुण भारत सेल की प्रभारी ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निपुण लक्ष्य ऐप पर भी बच्चों से पढ़वाया। बोर्ड पर बच्चों से गणित के सवाल हल कराकर देखे गये। दीवारो पर बने टीएलएम और प्रिंट रिच सामग्री तथा लाइब्रेरी खेल के सामान का कॉर्नर देख पूरी टीम ने संतोष व्यक्त किया। टीम ने मिड डे मिल, सफाई व्यवस्था और पर्यावण प्रबन्धन आदि व्यवस्था भी देखी। लखनऊ टीम के साथ डीसी अमित चौहान एवं एसआरजी परवीन शर्मा उपस्थित रहे । गुलवेज/इमरान
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment