सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए यूनियन का अध्यक्ष पद के सुनीता वाल्मीकि और महासचिव पद के लिए अरुण झंझोट को बनाए जाने की समाज के लोगों से कि अपील


शामली 10 सितंबर 2024 प्रातः 10:00 बजे मोहल्ला पंसारियां न वाल्मिकी कॉलोनी में एक बैठक सफाई कर्मचारियों की एवं वाल्मीकि समाज के लोगों की आयोजित की बैठक की अध्यक्षता नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने की संचालन मुकेश कुमार ने किया जिसमें समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने कहां की आज सफाई कर्मचारियों का खुला उत्पीड़न हो रहा है आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को कम वेतन दिया जा रहा है जिसमें सफाई मजदूर वर्ग अपने घर की जीविका चलाने में असमर्थ है और बच्चों को शिक्षा महंगी होने के कारण शिक्षा भी नहीं दिला पा रहे हैं ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को सेवा से हटा करके अन्य लोगों को सामाजिक कर लिया जाता है और इन अस्थाई सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जाता है और कई संविदा सफाई कर्मचारी एवं ठेके व्यवस्था की सफाई कर्मचारी मृत्यु उपरांत श्रमिक बीमा तक भी नहीं मिल पाया है और केई सफाई कर्मचारीयो को दुर्घटना बीमा तक नहीं मिल पाया और नहीं जीवन बीमा मिल पाया है संविदा सफाई कर्मचारी एवं ठेके व्यवस्था की सफाई कर्मचारी के हितों के लिए जो शामली पालिका में अध्यक्ष पद एवं महासचिव पद के लिए चुनाव होगा उसके लिए अरविंद झंझोट ने प्रधान पद के लिए सुनीता

वाल्मीकि महासचिव पद के लिए अरुण झंझोट को अपना मत देकर विजय श्री दिलाने की अपील की और सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए उनकी समस्याओं को पूरी मजबूती के साथ शामली पालिका का अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी  के समक्ष रखी जाएगी और ठेके व्यवस्था की सफाई कर्मचारी एवं संविदा सफाई कर्मचारीयो के एवं वाल्मीकि समाज के हितों के लिए कार्य किया जाएगा उत्त अवसर 

पर नंदू प्रसाद वाल्मीकि  सोनू लीडला विनोद पहीवाल राजकुमार वाल्मीकि अनिल वाल्मीकि राकेश वाल्मीकि शिवम कुमार नितिन कुमार अरुण झंझोट सुनीता वाल्मीकि प्रत्याशी नगर पालिका परिषद सफाई कर्मचारी जनपद शामली सिलेक् चंद बंटी वाल्मीकि राजू वाल्मीकि मुकेश वाल्मीकि नितिन कुमार विनीत कुमार राकेश कुमार वाल्मीकि करतार सिंह सुनीता वाल्मीकि मुनेश देवी गीता देवी देवी आदि शामिल रहे।

#samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment