झिंझाना कस्बे के मोहल्ला ताडवाला में स्थित शिव मंदिर से आज दोपहर बाद महर्षि कश्यप जी की शोभायात्रा बैंड बाजों व झाकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई । इस शोभायात्रा में राधा कृष्ण,
भोला पार्वती के वेषभूषा में कलाकारों का नृत्य चल रहा था। शोभायात्रा के आगे ढोल की थाप पर भी श्रद्धालु युवक नाचते नजर आ रहे थे।
और एक अन्य कलाकार युवक ने भी देशभक्ति के गीतों पर हैरत अंग्रेज कारनामें दिखाएं। शोभायात्रा के दौरान थाने के अपराध निरीक्षक बीबी शर्मा, कस्बा इंचार्ज राघवेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ शान्ति व्यवस्था में सहयोग करते दिखाई दिए।बाईट - बिजेन्द्र कश्यप अध्यक्ष कश्यप समाज झिंझाना
भोला पार्वती के वेषभूषा में कलाकारों का नृत्य चल रहा था। शोभायात्रा के आगे ढोल की थाप पर भी श्रद्धालु युवक नाचते नजर आ रहे थे।
और एक अन्य कलाकार युवक ने भी देशभक्ति के गीतों पर हैरत अंग्रेज कारनामें दिखाएं। शोभायात्रा के दौरान थाने के अपराध निरीक्षक बीबी शर्मा, कस्बा इंचार्ज राघवेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ शान्ति व्यवस्था में सहयोग करते दिखाई दिए।बाईट - बिजेन्द्र कश्यप अध्यक्ष कश्यप समाज झिंझाना
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment