बैदखेडी के सतलोक आश्रम पर बिजनौर के युवक ने भी लगाये परिवार तोड़न का आरोप

शामली में झिंझाना के पास बैदखेडी मैं स्थित सतलोक आश्रम में बिजनौर के युवक ने भी अपने ग्रसित तोड़ने का आरोप लगाया है। बिजनौर के मनोज दास ने मीडिया को बताया कि वह इस सतलोक आश्रम का कट्टर समर्थक रहा है और उसकी रमणी ( दहेज मुक्त शादी ) भी इसी आश्रम में मुरादाबाद की एक लड़की के साथ 27 नवंबर 2023 में कराई गई थी। मनोज दास का आरोप है

कि उसकी पत्नी नीलम आश्रम वालों के कहने पर ही चलती है। और 3 लाख रुपये देने और आश्रम के लोगों से बात करने के बाद ही आने को कहा है। मनोज का आरोप है कि आश्रम के जिम्मेदार हरदेश दास और देशराज सिंह आदि ने पत्नी का पक्ष लेते हुए पत्नि से दूर रहने को कहा है। मनोज दास का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी सेवा के नाम पर सप्ताह सप्ताह तक आश्रम में ही रहती है।

वरना जेल में डलवाने और अंजाम भुगत लेने की भी धमकी दी है। यह मामला भी 6 सितंबर का आश्रम का ही बताया गया है। मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

उधर हरदेश ने बताया कि आश्रम का कोई हस्तक्षेप नहीं है और उसके द्वारा आश्रम के लोगों पर लगाया गया आरोप बिल्कुल झूठा है। बाईट -  मनोज दास बिजनौर
समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली, उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ़ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment