झिंझाना के मोहन जोहड़ शिव मंदिर पहुंचे कावड़ियों के सम्मान में हुआ एक विशेष कार्यक्रम

गत वर्षो की तरह इस बार भी झिंझाना के मोहन जोहड़ शिव मंदिर में गुरुवार देर शाम पहुंचे सैकड़ो शिव भक्त कावड़ियों ने शिवालय को नमन किया।

इससे पहले करनाल हाईवे के रजाक नगर पेट्रोल पंप पर झिंझाना नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप ने सभासदों के साथ और गाड़ीवाला चौक पर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

मोहन जोहड़ शिवमन्दिर पर सभी से भक्त कावड़ियों का मोहन जोहड़ सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रवीण शर्मा, मयंक नामदेव,

आकाश, शंशाक , शिवम, हिमांशु आदि सदस्यों तथा शिव भक्तों के परिजनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

उनका सम्मान में समिति द्वारा भगवान शिव का एक विशाल दरबार लगाया जिसकी महा आरती कस्बे के पूर्व अध्यक्ष राकेश गोयल अन्य लोगों ने की। एक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान हुआ।

कार्यक्रम मध्य रात्रि करीब 12  बजे तक चला।  इसी के साथ धार्मिक प्रवृत्ति से जुड़े लोगों ने मीठा पानी जलजीरा, बादाम शेक और

सुबह के वक्त पूर्व सभासद हरपाल सिंह सैनी विजेंद्र सिंह सैनी राजेश सैनी, राधा हलवाई द्वारा सुबह के समय चाय की व्यवस्था की गई ।

जिसका अधिकांश से भक्तों ने लाभ उठाया। रात्रि के समय अखंड भंडारे का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान रात्रि और सुबह के समय पुलिस की सुंदर व्यवस्था रही और ,

और फिर सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले लोगों की लाइनें लग गई ।

इस अवसर पर झिंझाना के दो भाइयों सुनील और अनिल द्वारा अपने दादा प्रेम और दादी समुद्री को हरिद्वार से झिंझाना तक कावड़ यात्रा कराई गई ।

दोनों भाइयों को समिति द्वारा एक मोमेंटो और राकेश गोयल द्वारा ₹500 का इनाम दिया गया। समझो भारत न्यूज झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment