पीएम आवास योजना में सुविधा शुल्क मांगा तो दर्ज होगी एफआईआर

शामली। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के मकानों में चल रहे कार्यों की परियोजना अधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने मकानों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आवास योजना में लाभार्थियों से सुविधा शुल्क मांगने वाले व्यक्तियों की सीधे उनसे शिकायत करने की अपील की है।जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप कांत ने पीएम आवास निर्माण में मानक और गुणवत्ता के लिए लाभार्थियों को सचेत किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति आवास योजना शहरी की किस्त दिलाने के साथ ही मकान बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगता है तो डूडा या जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर या फोन पर शिकायत करें।यदि शिकायत मिलती है तो जांच के बाद ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बताया कि आवास योजना में लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति उनसे किसी प्रकार का अवैध शुल्क मांगता है तो तत्काल उन्हें सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - किसी को कोई पैसा न देंउन्होंने अपील की कि लाभार्थी किसी को कोई पैसा न दें। यदि कोई कर्मचारी या कोई अन्य व्यक्ति सीधे या फोन पर पैसा मांगता है तो इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय, अपर जिलाधिकारी कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, परियोजना अधिकारी डूडा या संबंधित अधिशासी अधिकारी कार्यालय को दें। इमरान अब्बास 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment