नौशाद जोगी को मोहल्ला खेल का बनाया गया चौधरी

कांधला। मुस्लिम जोगी समाज ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में मोहल्ला खेल का मुस्लिम जोगी समाज का चौधरी चुना गया।कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल खालापार में चौधरी मोहसिन जोगी के आवास पर मुस्लिम जोगी समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुस्लिम जोगी समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। बैठक में मोहल्ला खेल खालापार के चौधरी को लेकर मुस्लिम जोगी समाज में चर्चा हुई। चर्चा के बाद मुस्लिम जोगी समाज के सभी लोगों की सहमति से उसी मोहल्ले के नौशाद जोगी को मोहल्ला खेल खालापार का चौधरी चुना गया। मुस्लिम जोगी समाज के सैकड़ों लोगों ने नौशाद जोगी का फूलमालाओं से स्वागत किया। बताया जाता है कि नौशाद जोगी के पिता स्वर्गीय दिलशाद मोहल्ला खेल खालापार के चौधरी थे। नौशाद जोगी ने मुस्लिम जोगी समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे समाज ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसे मैं बखूबी निभाऊंगा।  मेरे लिए यह गर्व की बात है कि पहले मेरे पिता मोहल्ले के चौधरी थे और उनके निधन के बाद बिरादरी के लोगों ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है इसलिए मैं बिरादरी के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं और मैं हमेशा बिरादरी के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। जोगी बिरादरी की बैठक में नूर मोहम्मद लियाकत चूनसा, हाजी महबूब, हाजी मौसम, हाजी नाजिम, मिस्त्री सिन्ना, शमशाद, मीरहसन, इरफान मलिक, हनीफ उर्फ राका, यामीन, जमशेद, जमील, यासीन, शाहिद, मोहसिन, अय्यूब, अकबर, इलियास, फारूक, मेहराब, मेहराज, नवाब, सलमान, शाहनवाज, जावेद, अनीश, हारून, आशु, नदीम, वसीम, नौशाद, इस्लाम, रोजूदीन, अख्तर, धनसोली बाबू, धनसोली, भूरा सिलाना, साजिद, फिरोज, आबिद, वाजिद आदि सैकड़ों जोगी बिरादरी के लोग मौजूद रहे। इमरान अब्बास 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment