कैराना। कस्बे के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की साजिश नाकाम हुई
रविवार की देर शाम कस्बे के पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कोतवाली कैराना पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे कस्बे के बेगमपुर स्थित अपनी जनरल स्टोर की दुकान पर अपने पुत्र दीपक गुप्ता के साथ बैठे हुए थे तभी उनकी दुकान पर एक महिला व एक लड़की सामान खरीदने के लिए आई उन्होंने सामान के रेट पूछते पूछते महिला दीपक की तरफ देखते हुए कहने लगी की इस लड़के ने मेरे थप्पड़ मारा है तब व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने महिला से घटना की जानकारी प्राप्त की तो महिला अपनी बयानों में भी
बिचल रही थी इसी दौरान कस्बे के काफी व्यापारी अनिल गुप्ता की दुकान पर पहुंचने लगे तभी महिला व लड़की घबराने लगी और कहने लगी कि दीपक ने हमारे कोई थप्पड़ नहीं मारा है हमें तो एक युवक ने₹11000 का लालच देकर आपकी दुकान पर आपको बदनाम करने की नीयत से भेजा है अनिल गुप्ता ने आगे बताया कि महिला द्वारा उक्त मामले को कबूला गया जिसकी वीडियो उनके पास है तभी उन्होंने कोतवाली कैराना पुलिस को सूचना दी सूचना पाते हैं कोतवाली कैराना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को कोतवाली ले गई जहां पर पुलिस पूछताछ में भी उन्होंने स्वीकार किया है कि एक व्यक्ति द्वारा₹11000 का लालच दिया गया था और कहा गया था कि अनिल कुमार गुप्ता व उसके परिवार को बदनाम करना है।
बात केवल यहीं खत्म नहीं होती महिलाओं को भेजने वाला वह मास्टरमाइंड आखिर कौन है जिसने महिलाओं को 11000 रुपए का लालच देकर व्यापार मंडल अध्यक्ष व उसके परिवार को बदनाम करने की साज़िश रची है। पुलिस उक्त महिलाओं से इस मामले के मास्टरमाइंड के बारे में जानकारी में जुटी हुई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गत शुक्रवार को भी एक लड़की उनकी दुकान पर आई थी जिसने कहा था कि तुम्हारे पुत्र ने मेरे थप्पड़ मारा है अनिल गुप्ता का कहना है कि सामाजिक दृष्टि व महिला के सम्मान को रखते हुए उनके द्वारा व उनके परिवार द्वारा उक्त लड़की व उसके परिवार से माफी तलाफी हुई थी लेकिन दो दिन बाद ही यह दूसरी घटना ने अनिल कुमार गुप्ता के परिवार में हलचल पैदा कर दी है। सवाल यह उठता है कि गत शुक्रवार को जो घटना हुई क्या उसका भी मास्टरमाइंड वही व्यक्ति है जिसने गत रविवार को एक महिला व लड़की अनिल कुमार गुप्ता को बदनाम करने की साजिश के तहत भेजी थी। अनिल कुमार गुप्ता के साथ हुई घटना से कस्बे के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने इस खेल को खेला है इसका खुलासा होना आवश्यक है और वह सलाखों के पीछे भी होना जरूरी है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस उस मास्टरमाइंड को खोज पाएगी या नहीं वैसे बताया जा रहा है कोतवाली कैराना प्रभारी वीरेंद्र कसाना तेज तर्रार किस्म के प्रभारी हैं जब से उन्होंने कोतवाली कैराना की कमान संभाली है लूट , चोरी इत्यादि के कई खुलासे कर चुके हैं अब देखना यह है कि क्या कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना उक्त मास्टरमाइंड को खोज पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल अनिल कुमार गुप्ता के परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है। उधर अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि मुझे व मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है उनका कहना है कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष है व्यापारियों को बदनाम करने का यह षड्यंत्र नाकाम साबित हुआ है इस षड्यंत्र के पीछे जो मास्टरमाइंड है उन्हें उम्मीद है कि कैराना पुलिस उसे मास्टरमाइंड को जल्द ही खोज लेगी।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment