यारपुर रहजवाहे मे मगरमच्छ की सूचना से ग्रामीणों मे दहशत

थानाभवन। यारपुर में मगरमच्छ को देखे जाने की घटना से गांव मे दहशत।वहीं इस बात को लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। घटना दरअसल सोमवार की शाम की है जब किसन देवेन्द्र अपने खेत मे रहजवाहे का पानी चलाने के लिए खेत पर लगे कुलाबे को खोलने के लिए गया।तो पानी से अचानक किसी बड़े जलीय जीव ने उन पर हमला किया जिससे किसान ने भागकर जान बचाई और पीछे मुड़कर नही देखा।उनका कहना था कि मगरमच्छ जैसा प्रतीत हुआ।
मामला थाना भवन क्षेत्र के यारपुर गांव का है जहां पर गांव के पास से किसानो के खेतोँ की सिंचाई के लिए रहजवाहा निकला हुआ है यह रहजवाहा भनेड़ा उद्दा के पास से निकला हुआ और जिसका पानी आगे गांव के किसानो को जाता है।जिसमें सोमवार के दिन शाम के समय जब किसान देवेंद्र अपने खेत मे पानी चलाने के लिए गया तब अचानक  पानी से जलीय जीव द्वारा हमला होते  देख वह चौंक गया।किसान ने बताया कि वह जलीय जीव जैसे उसकी तरफ झपटा मानो उसकी जान निकल गयी हो वह भागकर अपने घर आ गया जहाँ बाद मे उसकी तबियत खराब हो गयी। जहाँ उसका बदन पुरी रात तपा रहा ,उसे भुखार हो गया।किसान देवेंद्र का कहना था  कि वह सारी रात सो नही पाया। वही गांव के ही एक ग्रामीम ने जब यह घटना सुनी तो उसने भी रहजवाहे मे बीते दिनों मगरमच्छ जैसी चीज होने की बात कही।घटना को लेकर आसपास मे ग्रामीणों मे भी दहशत फैली हुई है।कुछ ग्रामीणों ने मीडिया को मौके और घटना के बारे में बताया और वन अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करने के लिए सूचना दी।समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की तरफ से कोई अधिकारी वहाँ मौके पर नही पहुंचा था। ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। वही इस सम्बन्ध में किसान देवेंद्र के भाई का कहना है कि मेरे भाई के साथ जब से यह घटना हुई है तभी से तबीयत खराब है हमने आसपास पड़ोसियों को भी सूचित कर दिया है कि देखभाल कर और सजगता से रहजवाहे के पास वाले खेतो पर जाएँ ताकि किसी अन्य के साथ ऐसी घटना ना हो या कोई बड़ा हादसा ना हो जाये।मेरे भाई के अलावा गांव के रहने वाले रमेश वाल्मीकि नाम के ग्रामीण ने भी मगरमच्छ को देखने के बारे मे बताया है।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी हुई है। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment