बाजार जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को रोककर दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से पीटा। लाठियां खाने के बाद में व्यक्ति जमीन पर गिर गया तो हमलावर उसको फिर भी मारते रहे। उसके बचाव में पहुंचे उसके परिजनों को भी मारा पीटा गया। इस मामले में 6 लोग घायल बताए गए हैं।
जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का इलाके के दरोगा पर साफ आरोप है कि यदि 2 दिन पहले उनके पुत्र वधू के साथ हुई मारपीट में दरोगा जी कोई कार्रवाई करते तो शायद आज की इतनी बड़ी घटना ना होती।
दर असल मामला थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव ओदरी का है। आज पुलिस को तहरीर देते हुए ओदरी गांव के निवासी जबरद्दीन पुत्र इस्माइल ने बताया कि उसका बेटा करीब 38 वर्षीय आरिफ आज सुबह करीब 7:30 बजे बाइक पर सवार होकर सामान लेने जा रहा था
जब वह अफसर डीलर के घर के सामने चौराहे पर पहुंचा तो आरिफ इकराम मुरसलीन तालीम पुत्र गण लियाकत, अफजाल पुत्र ताहिर , दिलशाद पुत्र इसाक, मोहसिम व तासीम पुत्रगण यूनुस, हारून पुत्र सादीन, परवेज पुत्र मुरसलीन शोएब व सावेज पुत्र गण अब्बास ने अफसर डीलर के घर के पास घर आरिफ को रोक लिया और लाठी डंडों से मार पिटाई शुरू कर दी। बताया गया की लाठियां खाते-खाते आरिफ गिर गया ,
मगर बेदर्द लोग फिर भी उसको लाठियां मारते रहे। उसको बचाने के लिए जब जबरदीन का भांजा मौसम पुत्र इमामुद्दीन और लड़का तालीम तथा शाहरुख राशिद मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई मौसम भी गंभीर हालत में है आरिफ और मौसम को शामली जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बाकी तीन तालिब शाहरुख और राशिद को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबरुद्दीन ने न्यू चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2 दिन पहले उसके पुत्रवधू के साथ भी मारपीट की गई थी
यदि दरोगा जी उसे समय हमारी सुन लेते तो आज यह हादसा ना होता आरिफ का मौसम की हालत गंभीर बताई गई है पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल जय मामला चार या पांच दिन पहले उनके पक्ष के एक युवक द्वारा दूध न देने पर उसकी साथ मारपीट से शुरू हुआ था।
पीड़ितों का कहना है कि हमलावर लोग तलवार गंडासी लाठी डंडों से हमला कर रहे थे।
बाइट - जबरद्दीन पुत्र स्माइल (पीड़ित) समझो भारत न्यूज झिंझाना ,शामली उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का इलाके के दरोगा पर साफ आरोप है कि यदि 2 दिन पहले उनके पुत्र वधू के साथ हुई मारपीट में दरोगा जी कोई कार्रवाई करते तो शायद आज की इतनी बड़ी घटना ना होती।
दर असल मामला थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव ओदरी का है। आज पुलिस को तहरीर देते हुए ओदरी गांव के निवासी जबरद्दीन पुत्र इस्माइल ने बताया कि उसका बेटा करीब 38 वर्षीय आरिफ आज सुबह करीब 7:30 बजे बाइक पर सवार होकर सामान लेने जा रहा था
जब वह अफसर डीलर के घर के सामने चौराहे पर पहुंचा तो आरिफ इकराम मुरसलीन तालीम पुत्र गण लियाकत, अफजाल पुत्र ताहिर , दिलशाद पुत्र इसाक, मोहसिम व तासीम पुत्रगण यूनुस, हारून पुत्र सादीन, परवेज पुत्र मुरसलीन शोएब व सावेज पुत्र गण अब्बास ने अफसर डीलर के घर के पास घर आरिफ को रोक लिया और लाठी डंडों से मार पिटाई शुरू कर दी। बताया गया की लाठियां खाते-खाते आरिफ गिर गया ,
मगर बेदर्द लोग फिर भी उसको लाठियां मारते रहे। उसको बचाने के लिए जब जबरदीन का भांजा मौसम पुत्र इमामुद्दीन और लड़का तालीम तथा शाहरुख राशिद मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई मौसम भी गंभीर हालत में है आरिफ और मौसम को शामली जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बाकी तीन तालिब शाहरुख और राशिद को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबरुद्दीन ने न्यू चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2 दिन पहले उसके पुत्रवधू के साथ भी मारपीट की गई थी
यदि दरोगा जी उसे समय हमारी सुन लेते तो आज यह हादसा ना होता आरिफ का मौसम की हालत गंभीर बताई गई है पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल जय मामला चार या पांच दिन पहले उनके पक्ष के एक युवक द्वारा दूध न देने पर उसकी साथ मारपीट से शुरू हुआ था।
पीड़ितों का कहना है कि हमलावर लोग तलवार गंडासी लाठी डंडों से हमला कर रहे थे।
बाइट - जबरद्दीन पुत्र स्माइल (पीड़ित) समझो भारत न्यूज झिंझाना ,शामली उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment