शहीद की प्रतिमा लगाने और पुस्तकालय खोलने के लिए सरकार जगह दे - राकेश टिकैत

 बीबीपुर गांव में शहीद रूपेंद्र तोमर के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत,थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद में आज शहीद रूपेंद्र तोमर की तेरहवीं रस्म पगड़ी की गई । जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र तोमर, कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत आदि नेता गण पहुंचे। इस मौके पर 18 रेजीमेंट स्वर्णकोट श्रीनगर में तैनात सूबेदार संदीप ढाका की भी टीम मौजूद रही। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग भी मौजूद रहे।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने न्यूज चैनल को दिये गए इंटरव्यू में कहा कि रूपेंद्र तोमर शहीद हुए हैं। हमारा देश शहीदों का सम्मान करने वाला देश है। उन्होंने सरकार से मांग की कि गांव में शहीद रूपेंद्र तोमर के नाम का स्मारक और पुस्तकालय बनवाने के लिए जगह उपलब्ध कराए और बाकी तो समाज अपने आप बना लेगा।

करनाल हाईवे से गांव तक उन्होंने भी सड़क बनवाने की मांग की। गौर तलब है कि इससे पहले जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक यहां पहुंचकर करनाल हाईवे के गांव पटनी परतापुर से बीबीपुर तक की करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क और गेट बनवाने की घोषणा कर चुके हैं।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

बाईट - चौधरी राकेश टिकैत , राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन, समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment