दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद शामली के विकास खंड शामली की आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों को  Child & Youth welfare Society के द्वारा 4th फेज के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का आयोजन  विकास खंड शामली के सभागार मैं किया गया जिसमे आज शामली ब्लाक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि  विडिओ श्री पुनीत कुमार जी ट्रेनेंर श्री शरद चंद्रा ,संस्था के कॉर्डिनेटर गौरव यादव बिलाल् मालिक मुकुल चौधरी , अर्जुन, संदीप कुमार डीपीएमयू दिलीप सिंह सीबीएंडटी कोऑर्डिनेटर, शुभम विश्वकर्मा  प्रोजेक्ट मेनेजर व डीसी संजय जी की उपस्थिति में आंगनवाड़ी की महिलाओं का दो  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया गया खंड विकास अधिकारी श्री पुनीत कुमार जी, द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर मला अर्पण कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया जिसमे DPMU टीम से CB&T समन्वयक दिलीप सिंह, प्रोजेक्ट समन्वयक शुभम विश्वकर्मा आई0एस0ए0 समन्वयक पवन प्रकाश,ने प्रतिभाग किया lप्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल प्रतिभागियों की संख्या -  65 रही। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment